चान्हो(रांची), तौफिक आलम: झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाने की पुलिस ने दो कोयला तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये मारुति वैन से कोयले की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने जांच के दौरान उनसे कागजात की मांग की, तो वे कोई कागजात पेश नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. इसके साथ ही मारुति को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम फैज खान व अरबाज खान हैं.
अवैध कोयला लदी मारुति वैन जब्त
चान्हो पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गश्ती के दौरान अवैध कोयला लदी मारुति वैन (जेएच 02 बी-7691) को जब्त किया है. इसके साथ ही कोयला के अवैध कारोबार के आरोप में वैन पर सवार कुड़ू के जजगुड़ा निवासी फैज खान व अरबाज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मारुति से 42 बोरा कोयला जब्त
चान्हो पुलिस ने जानकारी दी है कि सोनचिपी के निकट पुलिस ने मारुति वैन से 42 बोरा कोयला जब्त किया है. कागजात मांगे जाने पर वैन में मौजूद फैज खान और अरबाज खान ने कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाया. आखिरकार कार्रवाई करते हुए मारुति वैन को जब्त कर लिया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.