15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Common Man Issues: रांची में लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, शहर को 6 जोन में बांटा

रांची में शहरवासियों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शहर को छह जोन में बांटा गया है. इसके तहत पीक आवर और नन पीक आवर में ट्रैफिक की स्थिति का आकलन किया जाएगा.

रांची, राजेश कुमार : रांची शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए काम शुरू हो गया है. शहर को छह जोन में बांट कर यातायात व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. सभी छह जोन में टीम का गठन किया गया है. हर जोन की टीम में रांची नगर निगम, पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय, बिजली और रोड डिपार्टमेंट के इंजीनियर को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह टीम आपसी समन्वय स्थापित कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए स्थल निरीक्षण कर एक विस्तृत रिपोर्ट डीसी को सौंपेगी. इसमें यह देखा जायेगा कि पीक आवर और नन पीक आवर में ट्रैफिक की क्या स्थिति रहती है. इसको लेकर डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने बैठक भी की.

नौ बिंदुओं को शामिल करने को कहा गया

हर टीम को अपनी रिपोर्ट में नौ बिंदुओं को आवश्यक रूप से शामिल करने को कहा गया है. इनमें चौक-चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त करने, विज्ञापन बोर्ड, मोनोपोल, बिजली पोल आदि को चौक-चौराहों में व्यवस्थित करना, जंक्शन इंप्रूवमेंट की आवश्यकता, बस एवं ऑटो बस पड़ाव को चिह्नित करना, फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करना, पैदल चलने वाले नागरिकों के लिए पेवर ब्लॉक लगाना, चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री करना, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए निजी एवं सरकारी जमीन का अधिग्रहण व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मंदिरों को स्थानांतरित करना शामिल है. किन क्षेत्रों में क्या सुधार करने की जरूरत है, इसे वे बतायेंगे. टीम को निर्देश दिया गया है कि सभी बिंदुओं पर त्वरित, अल्पकालिक एवं दीर्घकालीक प्रस्तावों को श्रेणीबद्ध तरीके से सूचीबद्ध कर इसे अपनी रिपोर्ट में शामिल करेंगे.

इस तरह बांटा गया अलग-अलग जोन

– लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, कोकर चौक, बूटी मोड़ वाया डिस्टिलरी पुल एवं खोरहाटोली

– रेडियम चौक, जेल चौक, न्यूक्लियस चौक, प्लाजा चौक एवं मिशन चौक

– कर्बला चौक, बहूबाजार चौक, मुंडा चौक, पटेल चौक, सुजाता चौक

– कमिश्नर चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, वूल हाउस चौक और रतन पीपी चौक

– मुक्तिधाम ब्रिज, किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक, शनि मंदिर चौक, गौशाला कटिंग, न्यू मार्केट चौक और रातू रोड

– राजेंद्र चौक, देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक, एजी मोड़, जेवियर मोड़, हिनू चौक एवं बिरसा चौक.

Also Read: Common Man Issues: रांची में फ्लाईओवर निर्माण के कारण रेंग रही गाड़ियां, बाइलेन से भी चलना हुआ मुश्किल

चार इंट्री प्वाइंट पर एक घंटे में इतने वाहन गुजरते हैं

लोकेशन : टू व्हीलर : थ्री व्हीलर : एलएमवी : हैवी मोटर बूटी मोड़ : 1951 : 960 : 1085 : 118 दुर्गा सोरेन चौक : 2057 : 522 : 360 : 202 पिस्का मोड़ : 2254 : 637 : 467 : 41 बिरसा चौक : 2930 : 660 : 1180 : 31

नोट : यह आंकड़ा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें