17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: महंगाई के खिलाफ 4 सितंबर को कांग्रेस का आंदोलन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र पर साधा निशाना

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि गरीब-गरीब होता जा रहा है और अमीर-अमीर होता जा रहा है. देश में अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर है. इसकी जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की है. जब कोई भूखा रहेगा तो कोई क्या करेगा. झारखंड में जब डबल इंजन की सरकार थी तब यहां भूख से मौत होती थी.

रांची: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए अब आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सभी जिलों में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा गला घोंट कर दो बूंद पानी देने का काम कर रही है. कांग्रेस भवन में वे रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजकिशोर राम ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

लूट NDA के DNA में

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लूट NDA के DNA में है. लूट में छूट देना, उन्हीं की प्रवृत्ति है. जब सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे तब उन्हें जनता की फिक्र नहीं हुई. जब स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ. जनता ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 200 रुपये कम किया. इसे इस तरह से पेश किया गया कि रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मणिपुर की बेटियों को क्या तोहफा दिया है प्रधानमंत्री ने. पिछले नौ साल में गैस से 31.37 करोड़ लोगों को लूटने का काम किया. उज्ज्वला से 68 करोड़ से अधिक को लूटने का काम किया. इसके बाद प्रधानमंत्री को समझ आया कि जनता को बहुत लूट लिया अब थोड़ी सी रियायत दे देते हैं. पहले आदमी को प्यासा रख रहे हैं फिर दो घूंट पानी पिला कर उसे ज़िंदा रखने का काम किया जा रहा है. हर तरह से जनता को लूटने का काम किया जा रहा है. हर दिन खबरें आती हैं कि जो करोड़पति हैं, उन्हें करोड़ मिल रहे हैं और जो गरीब है उसे लूटते जा रहे हैं. जनता को लूटने के बाद यह जब थोड़ा रियासत देते हैं तो प्रचार प्रसार शुरू कर देते हैं.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

अब झारखंड में भूख से किसी की मौत नहीं हो रही

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि गरीब-गरीब होता जा रहा है और अमीर-अमीर होता जा रहा है. देश में अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर है. इसकी जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की है. जब कोई भूखा रहेगा तो कोई क्या करेगा. झारखंड में जब डबल इंजन की सरकार थी तब यहां भूख से मौत होती थी. हमारी सरकार आई तो भूख से किसी की मौत नहीं हुई. जो चावल 30 से 35 रुपये में मिलता था, वह 50 से 55 रुपये हो गया. देसी घी में भी काफी बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल 60 रुपये था जो अब 100 रुपये हुआ. डीजल 50 से 92 रुपये तक पहुंच गया. भाजपा के लोगों ने दवाई तक को नहीं छोड़ा. दवा में 27 से 90 प्रतिशत तक बढ़ गया. अब भाजपा के ख़िलाफ़ कांग्रेस राज्य भर में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. सोमवार से सभी जिलों में महंगाई के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

चुनावी स्टंट है रियायत देना

झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संबोधित किया. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसीफ, महासचिव शिव कुमार भगत एवं रांची जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो उपस्थित थे. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लूट एनडीए के डीएनए में मौजूद है. केंद्र की मोदी सरकार अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है. चुनाव नजदीक आने पर उन्हें जनता के दर्द का अहसास हुआ और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम कर दी. रसोई गैस की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले 09 वर्षों में दोगुनी से ज्यादा हो गयी है और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देना भी बंद कर दिया है. पिछले साढ़े 9 वर्षों में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती मोदी सरकार द्वारा आगामी दिनों में 05 राज्यों में होने वाले चुनाव तथा उसके बाद लोकचुनाव में मतदाताओं को लुभाने का एक राजनीतिक स्टंट है. गैस सिलेंडर अब भी महंगा (960 रु) है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है. महंगी गैस, महंगा तेल, थोक और खुदरा महंगाई आजादी के बाद शीर्ष पर है. सिर्फ सत्ता की भूख में मोदी सरकार आम जनता की कमर तोड़ रही है, फिर भी महंगाई से देशवासियों को लूटने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रही है. मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पिछले 7 साल में 258 परसेंट बढ़ाया है और डीजल पर 820 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. इन तमाम आंकड़ों के बावजूद मोदी सरकार द्वारा महंगाई को झूठलाया जाना यह प्रदर्शित करता है कि महंगाई को काबू करना मोदी सरकार के बस में नहीं है. 2013 में कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय राशन सामाग्री और पेट्रोल-डीजल के दाम और वर्तमान मोदी सरकार के समय आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगभग दोगुनी हो गयी हैं. मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है. देश का जीडीपी 8.2 से गिरकर 7.2 प्रतिशत हो गया है. विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन बिगड़ने से आयात पर निर्भरता तेजी से बढ़ रही है. देश पर कुल कर्ज का भार 3 गुना बढ़ चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 2014 की तुलना में 20 परसेंट कम होने के बावजूद डीजल और पेट्रोल 30 से 40 रुपए प्रति लीटर महंगे बेचे जा रहे हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर राजकिशोर राम ने थामा कांग्रेस का दामन

संवाददाता सम्मेलन के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की उपस्थिति में कांग्रेस भवन, रांची में मारवाड़ी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजकिशोर राम ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर राजकिशोर राम एवं उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें