19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में म्यूटेशन बिल पर पेंच, कांग्रेस भी विरोध में, जानिये क्यों कांग्रेस मान रही है कि कैबिनेट की बैठक में हो गयी है चूक

लैंड म्यूटेशन बिल के विधानसभा से पारित होने को लेकर ही अब संशय है़ म्यूटेशन बिल के खिलाफ सत्ताधारी कांग्रेस ही विरोध में उतर गयी है़ कांग्रेस इस बिल का विरोध करेगी़ विधानसभा में यह बिल ना आये, इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्री बात करेंगे़

रांची : लैंड म्यूटेशन बिल के विधानसभा से पारित होने को लेकर ही अब संशय है़ म्यूटेशन बिल के खिलाफ सत्ताधारी कांग्रेस ही विरोध में उतर गयी है़ कांग्रेस इस बिल का विरोध करेगी़ विधानसभा में यह बिल ना आये, इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्री बात करेंगे़ 17 को विधायक दल की बैठक में पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी़ पार्टी मान रही है कि कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से चूक हो गयी है़ अंतिम समय में यह बिल आया़ कांग्रेस के मंत्री बिल को पूरी तरह पढ़ नहीं पाये़

कांग्रेस के मंत्रियों ने पार्टी को बताया है कि कैबिनेट की ब्रिफिंग में भी सही तरीके से बात नहीं रखी गयी़ इसमें यह नहीं बताया गया कि जमीन राजस्व से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी को इतनी बड़ी आजादी देने जा रहे है़ं पार्टी मान रही है कि अगर यह बिल सदन से पारित हो गया, तो पूरे राज्य में अंचल कार्यालय का तांडव होगा़ गरीब की जमीन बचने नहीं जा रही है़

पार्टी इस बिल के 22वीं धारा को खत्म कर ही बात आगे बढ़ाने की मूड में है़ इधर पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी कहा है कि इस बिल को लेकर काफी विरोध हो रहा है़ उनके पास पूरे राज्य से लोगों के फोन आ रहे है़ं सभी लोग इस पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे है़ं ऐसे में इस मामला को देखना ही होगा़

रामेश्वर उरांव ने बंधु तिर्की से की बात, हुई चर्चा : इधर, कांग्रेस में शामिल हाेनेवाले मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पहले ही इस बिल के खिलाफ मोरचा खोल दिया था़ श्री तिर्की इस बिल को काला कानून बोल रहे है़ं वह आंदोलन की चेतावनी दे रहे है़ं ऐसे में सत्ताधारी विधायक श्री तिर्की के तेवर के बाद पार्टी के अंदर इसको लेकर चर्चा हो रही है़ मंत्री श्री उरांव ने सोमवार को श्री तिर्की से बात भी की है़ दोनों ही नेताओं ने इस बिल के प्रावधान पर चर्चा की है़ विधायक दल की बैठक में इस पर आगे बात करने को लेकर सहमति बनी है़ कांग्रेस के सभी मंत्रियों का मानना है कि इस पर मुख्यमंत्री बात होनी चाहिए़

जमीन लूट के खिलाफ आज रांची में होगा घेराव-प्रदर्शन : लैड म्यूटेशन बिल, जमीन लूट के खिलाफ 15 सितंबर को रांची के 22 अंचलों घेराव-प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त प्रदर्शन झारखंड जनाधिकार मंच, आदिवासी सेना व सीएनटी एसपीटी बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में किया जायेगा. यह जानकारी सोमवार को पं दिनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विधायक बंधु तिर्की ने दी. उन्होंने कहा कि रांची के सभी 22 अंचलों में प्रदर्शन किया जायेगा.

प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर प्रदर्शन की तैयारी की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंडवार वक्ता व प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. कहा कि आदिवासियों-मूलवासियों की जमीन अंचल कर्मियों की मिलीभगत से लूट का केंद्र बना हुआ है. अंचल मुख्यालय में ऑनलाइन किसी की जमीन किसी के नाम पर कर दिया दिया जाना आम हो गया है.

जमीन के खाता, प्लाट व रकबा में हेराफेरी, रजिस्टर-टू के पन्ने को गायब कर देना, दस्तावेज को फाड़ देना की शिकायतें मिलती रहती है. जमीन से जुड़ी समस्याओं में खुलेआम भ्रष्टाचार का बोलबाला है. गैरमजरूआ जमीन की खुली लूट, धार्मिक व सामाजिक स्थलों की लूट, अंचल मुख्यालय में हो रही धांधली पर अंकुश लगाने के लिए घेराव कार्यक्रम रखा गया है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें