रांची: मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव सहित सात लोगों के 13 ठिकानों पर छापा मारा. ईडी की टीम ने मंगलवार की सुबह रांची के छह, गोड्डा के चार और दुमका के तीन ठिकानों पर छापामारी की. छापामारी के दौरान गड़बड़ी व निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. छापेमारी के बाद प्रदीप यादव के रांची स्थित आवास को सील कर दिया गया है. बुधवार को उन्हें रांची बुलाया गया है. प्रदीप यादव का मोबाइल मंगलवार सुबह चार बजे से स्विच ऑफ बता रहा है. इस बाबत उन्होंने इडी से कहा है कि उनका मोबाइल फोन खो गया है. इडी की टीम को दुमका के मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा के ठिकाने से 60 लाख रुपये और काफी दस्तावेज मिले हैं. यह राशि और दस्तावेज जब्त कर लिये गये हैं. अजय झा कुछ बड़े राजनेताओं का करीबी बताया जाता है. इडी ने यह छापामारी आयकर विभाग द्वारा चार नवंबर 2022 को प्रदीप यादव के ठिकानों पर हुई छापामारी के बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर की है.
ईडी ने मंगलवार की सुबह प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित ठिकानों पर छापा मारा. गोड्डा के हलका कर्मचारी व विधायक के करीबी मनोज कुमार के घर से छापामारी में टेंडर में कमीशनखोरी से संबंधित दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस मिले हैं. वह अपनी पत्नी के नाम पर फर्म बनाकर ठेका लेता है. रांची में शिवकुमार के बरियातू फायरिंग रेंज स्थित घर पर हुई छापामारी में डिजिटल डिवाइस, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. शिवकुमार से ही जुड़ी कंपनी हाइटेन कंस्ट्रक्शन, मैगनम डेवलपमेंट और वैष्णवी होम्स के ठिकानों पर भी छापे पड़े. तीनों कंपनियां बरियातू स्थित एक ही भवन में चलती हैं. शिवकुमार एक आइएएस अधिकारी के करीबी बताये जाते हैं. ईडी ने धुर्वा के पास चल रहे वैष्णवी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के ठिकाने पर छापा मारा. इस कंपनी का संबंध भी शिव कुमार से है.
हालांकि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के दस्तावेज के अनुसार, इस कंपनी के निदेशकों में रंजन सिंह, बिपिन सिंह, रोहित शाही आदि का नाम है. शिव कुमार जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे. करीब पांच साल पहले उन्होंने वीआरएस लेकर हाइटेन नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी बनायी. इसके अलावा राज्य सरकार के भवन निर्माण निगम में भी ठेकेदार के रूप में काम किया. इडी ने दुमका के विनोद कुमार लाल और अजय कुमार झा से जुड़ी कंपनियों के ठिकानों पर भी छापा मारा. विनोद कुमार लाल की साई मैन्युफैक्चरिंग व झारखंड पॉली ट्यूब नामक कंपनी है. अजय कुमार झा मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी चलाते हैं. इडी ने विधायक प्रदीप यादव के गृह जिला के श्यामाकांत यादव, देवेंद्र कुमार और हलका कर्मचारी व विधायक के करीबी मनोज कुमार अकेला के ठिकानों पर छापा मारा. इन सभी पर मनी लाउंड्रिंग में शामिल होने की आशंका है.
आयकर विभाग ने चार नवंबर को विधायक प्रदीप यादव, जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह सहित अन्य के ठिकानों पर छापा मारा था. छापामारी के दौरान प्रदीप यादव रांची स्थित आवास पर थे. गोड्डा स्थित ठिकानों पर रखे गये कुछ दस्तावेज को लोगों ने फाड़ दिया था. दस्तावेज फाड़ने के आरोप में आयकर विभाग ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रवर्तन निदेशालय ने इसी प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज किया और मनी लाउंड्रिंग की जांच शुरू की. जांच के दौरान इडी को ठेकेदार शिव कुमार सहित अन्य लोगों के प्रदीप यादव के साथ करीबी संबंध होने की सूचना मिली. इसी सूचना के आलोक में इडी ने मंगलवार की सुबह उनके करीबी समझे जानेवाले लोगों के ठिकानों पर छापा मरा.
इनके ठिकानों पर छापा पड़ा
1- प्रदीप यादव–(1) मुफस्सिल थाना गोड्डा के पास. (2)9/9 एजी मोड़, डोरंडा, रांची
2–शिव कुमार–(1) हाइटेन कंस्ट्रक्शन (2) मैगनम डेवलपर्स (3) वैष्णवी होम्स, हेरिटेज अपार्टमेंट, बरियातु (4) वैष्णवी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर, धुर्वा बस स्टैंड के पास
3–विनोद कुमार लाल -(1) श्री साईं मैन्युफैक्चरिंग एंड इंजीनियरिंग कंपनी,(2)- झारखंड पॉली ट्यूब-एसपी आवास के पास दुमका.
4- अजय कुमार झा— मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन, एसपी कॉलेज रोड, दुमका.
5-श्यामाकांत यादव–(1) होटल स्काई ब्ल्यू. एमपीएस टावर, गोड्डा (2) मां पंचबदन सिंघवानी कंस्ट्रक्शन, पोड़ेया हाट, गोड्डा
6– देवेंद्र कुमार-(1) प्रताप नगर, मुफस्सिल थाना के पास गोड्डा
7– मनोज कुमार अकेला (हलका कर्मचारी)– अनीता पैथोलॉजी के पास, गोड्डा