14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस के निलंबित नेताओं का प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर पलटवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बात

निलंबित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हमें छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमारे खून में है. हमारी रगों में है. हमारी नसों में है.हम कांग्रेस पार्टी में थे, कांग्रेस पार्टी में हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के 4 निलंबित नेताओं ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर पलटवार करते हुए उन पर व्यक्तिगत दुश्मनी करने का आरोप लगाया है. निलंबित नेताओं आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने अपना पक्ष रखा. कहा कि पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को गाली देकर पार्टी छोड़ने वाले लोग आज कांग्रेस के सिपाहियों को अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं. इन नेताओं ने कहा कि हमारा निलंबन पार्टी का फैसला नहीं है. यह एक व्यक्ति विशेष का फैसला है.

हम कांग्रेस में थे, कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे

निलंबित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कागज के पन्नों पर कलम की स्याही से हमें छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमारे खून में है. हमारी रगों में है. हमारी नसों में है. हम कांग्रेस पार्टी में थे, कांग्रेस पार्टी में हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जोड़ने में विश्वास करती है.

कांग्रेस के निलंबित नेता बोले – हमारा मामला मल्लिकार्जुन खरगे के पास

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि हमारा मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास है. उन्होंने अपने राजनीतिक सचिव सह राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन को समाधान के लिए अधिकृत किया है. राजेश ठाकुर ने व्यक्तिगत नाराजगी की वजह से हमें निलंबित किया है. कांग्रेस के इतिहास में प्रदेश अध्यक्ष की आलोचना कोई पहली घटना नहीं है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के ये 4 नेता 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित, प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ की थी बगावत
हमारे मुद्दे आज भी प्रासंगिक – आलोक कुमार दुबे

श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली की आलोचना की सजा अगर निलंबन है, तो इस निर्णय को शिरोधार्य करता हूं. लेकिन, हमारे मुद्दे प्रासंगिक हैं. राजेश ठाकुर के संबंध आरपीएन सिंह से हैं. गणेश परिक्रमा करके अध्यक्ष बने हैं, ताकि आरपीएन सिंह भाजपा के एजेंडा को झारखंड कांग्रेस में लागू कर सकें. आलोक दुबे ने कहा सोनिया गांधी के विदेशी मूल के सवाल पर राजेश ठाकुर दूसरे दल में जाकर चुनाव लड़े थे.

कोरोना काल में हमने जान जोखिम में डाली – लाल किशोर नाथ शाहदेव

वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कोरोना महामारी के समय राजेश ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष एवं गठबंधन सरकार में समन्वय समिति के सदस्य थे. अपने मित्रों के साथ घर में आराम कर रहे थे. हमलोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पार्टी की एवं जनता की सेवा की. हमें ही आज निलंबित किया जा रहा है.

एआईसीसी सदस्य के चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने से रोकने की साजिश

उन्होंने कहा कि रायपुर अधिवेशन में जाने से रोकने एवं एआईसीसी सदस्य के चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित करने के लिए उन्हें निलंबित किया गया है. श्री शाहदेव ने कहा कि हम सबने 45 हजार नये सदस्यों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा है. उनके पास जाकर हम अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष व्यक्तिगत दुश्मनी निभा रहे हैं.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के निलंबित 3 विधायकों के खिलाफ अनूप सिंह ने रांची में दर्ज करायी FIR, जानिए पूरी कहानी
राजेश ठाकुर को हटाने की मांग करेंगे – राजेश गुप्ता छोटू

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से राजेश ठाकुर को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने की मांग करेंगे. समाचार पत्रों से हमें अपने निलंबन की जानकारी मिली है. इस बाबत हमने प्रदेश अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है कि इसमें क्या सच्चाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें