15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने वाले झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को कितना जानते हैं आप

केएन त्रिपाठी. पूरा नाम कृष्णानंद त्रिपाठी. पलामू जिले के मेदिनीनगर के रेड़मा के रहने वाले हैं. एयरफोर्स की नौकरी छोड़ 2005 में राजनीति में कदम रखा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. 2009 में इन्हें जीत हासिल हुई और डाल्टनगंज से विधायक बने. झारखंड सरकार में वे मंत्री भी रहे.

Congress President Election 2022: झारखंड के पूर्व मंत्री व डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके केएन त्रिपाठी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में नामांकन पत्र भरा. श्री त्रिपाठी ने गुरुवार को नॉमिनेशन को लेकर पर्चा खरीदा था. पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित रेड़मा के रहने वाले श्री त्रिपाठी किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. राजनीति में कदम रखने से पहले वे एयरफोर्स में थे.

एयरफोर्स की नौकरी छोड़ सियासत में रखा कदम

केएन त्रिपाठी. पूरा नाम कृष्णानंद त्रिपाठी. पलामू जिले के मेदिनीनगर के रेड़मा के रहने वाले हैं. एयरफोर्स की नौकरी छोड़ 2005 में राजनीति में कदम रखा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. 2009 में इन्हें जीत हासिल हुई और डाल्टनगंज से विधायक बने. झारखंड सरकार में वे मंत्री भी रहे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान के आदेश का वे पालन करेंगे. श्री त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है. किसान का बेटा भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू के सिविल सर्जन जॉन एफ केनेडी 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

2005 में हार गए थे विधानसभा चुनाव

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले केएन त्रिपाठी पहले एयरफोर्स में थे. एयरफोर्स की नौकरी छोड़ उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 2005 में उन्होंने डाल्टनगंज से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमायी, लेकिन झारखंड विधानसभा के पहले अध्यक्ष व डाल्टनगंज से कई बार विधायक रह चुके इंदर सिंह नामधारी से उन्हें मात खानी पड़ी.

ग्रामीण विकास मंत्री बने केएन त्रिपाठी

2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने केएन त्रिपाठी पर एक बार फिर भरोसा जताया. इस बार उन्होंने जीत हासिल की और डाल्टनगंज विधानसभा से वे विधायक बन गए. इतना ही नहीं, वे ग्रामीण विकास मंत्री भी बने. श्री त्रिपाठी झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर के रेड़मा के रहने वाले हैं.

केएन त्रिपाठी ने 1991 में एयरफोर्स ज्वाइन किया था. कारगिल युद्ध के बाद उन्होंने रिजाइन कर दिया था. वर्ष 2000 से डाल्टनगंज विधानसभा में सक्रिय राजनीतिक शुरू की. वर्ष 2002 में इन्हें झारखंड स्टेट का ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. पहला चुनाव इन्होंने वर्ष 2005 में लड़ा. डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव 2007 में लड़े. वर्ष 2009 में उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें