25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2024 को लेकर रेस हुई कांग्रेस, ‘भारत जोड़ो की बात, आम जनों के साथ’ अभियान जन-जन तक पहुंचने की कोशिश

कांग्रेस की ओर से 'भारत जोड़ो की बात, आमजनों के साथ' अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में 17 जुलाई, 2023 को रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से इसकी शुरुआत हो रही है. इस संबंध में रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि केंद्र की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

Jharkhand News: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार रविवार, 16 जुलाई, 2023 से रांची जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ‘भारत जोड़ो की बात, आम जनों के साथ’ अभियान की शुरुआत की जा रही है. कार्यक्रम का समापन पांच सितंबर ,2023 को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों के सम्मान-समारोह के साथ संपन्न होगा. रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत केंद्र सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि जनता बीजेपी के खोखले वादे को बखूबी जान सके.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जन-जन तक पहुंचा

रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पूरे देश को जोड़ने की कवायद शुरू कर उसे जन-जन तक पहुंचाया है. कहा कि जब पूरे भारत में महंगाई, बेरोजगारी, नफरत चरम पर पहुंच गई, तब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर, 2022 को की गई थी. यात्रा की शुरुआत से ही भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा इसे बाधित करने का प्रयास किया गया, लेकिन राहुल गांधी ना झुके, ना डरे, ना रुके, बल्कि लगातार चलते हुए यात्रा को पूर्ण किया.

राहुल गांधी की यात्रा देश की सबसे बड़ी पदयात्रा

उन्होंने कहा कि कश्मीर पहुंचने से पहले सुरक्षा का हवाला देकर एक बार फिर राहुल गांधी को डराने का प्रयास किया गया, लेकिन राहुल गांधी अपने गंतव्य तक पहुंचे और जो भारत जोड़ो यात्रा का संदेश देना था उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के लोगों तक पहुंचाने का काम किया. साथ ही उनकी समस्याओं से रूबरू होने का काम किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा देश की सबसे बड़ी पदयात्रा थी.

Also Read: झारखंड में टीचर्स की जल्द निकलेगी वैकेंसी, सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का दिया निर्देश

जन-जन तक भारत जोड़ो यात्रा की बात रखने की होगी कोशिश

डॉ किरण ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से लाखों लोगों से राहुल गांधी मिले एवं अपनी समस्याओं को रखा. बाद में जब इन्हीं बातों को राहुल ने मीडिया के माध्यम से सरकार के सामने रखा, तो सरकार बौखला गई. नतीजा राहुल गांधी को जो परेशानी उठानी पड़ी, उससे पूरा देश अवगत है. तमाम झंझावत के बावजूद राहुल गांधी आज भी बगैर किसी बात की परवाह किए लगातार लोगों के बीच हैं और उनकी आवाज को बुलंद कर रहे हैं. आज इस अभियान के माध्यम से हम संकल्प ले रहे हैं कि राहुल गांधी की बातों को आम जनों तक पहुंचा कर, उन को ताकत देने का काम करेंगे. इस अभियान के तहत रांची जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारीगण एवं प्रखंड कमेटी के पदाधिकारीगण कांग्रेस जनों, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षक, मजदूर, किसान एवं पत्रकारों के घर जाकर भारत जोड़ो यात्रा की बात को रखेंगे एवं आम जनों से संबंधित जन मुद्दों की बात को करेंगे.

ओरमांझी प्रखंड से होगी शुरुआत

उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत रांची जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार 17 जुलाई, 2023 से ओरमांझी प्रखंड की पुराना डहू पंचायत भवन में की जा रही है. इसे बाद यह अभियान जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायतों में चलाई जाएगी. रांची जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रभारी, प्रखंड एवं मंडल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि वे इस कार्यक्रम को व्यापक तौर पर जन-जन तक लेकर जायें एवं जिला के निर्देशों का पालन करें.

झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का केंद्र सरकार पर आरोप

रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ किरण ने बताया कि सभी कांग्रेस जनों को निर्देश दिया गया है कि वे केंद्र सरकार की नाकामियों एवं गलत मंसूबों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं. झारखंड की जनता की जनाकांक्षाओं के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा पारित कर भेजे गये विषय जैसे सरना कोड, ओबीसी आरक्षण में वृद्धि, मॉब लिंचिंग, 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति आदि को केंद्र सरकार के इशारे पर साजिश कर लागू नहीं होने दिया जा रहा है. जनता को यह भी बताना है कि झारखंड में केंद्र सरकार द्वारा 8.5 लाख प्रधानमंत्री आवास लंबित है. मनरेगा का केंद्र का अंश नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा चिह्नित 20 लाख नये लाभुकों को एफसीआई राशन मुहैया कराने से इनकार कर दिया गया है. केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इस मौके पर उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ इलियास मजिद, प्रवक्ता संजय सरैया, महासचिव अर्चना मिश्रा, सचिव रहमातुल्ला अंसारी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : कम बारिश से कोल्हान के किसान परेशान, अब तक नहीं लगी धान की फसल, चारा भी सूख रहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें