Jharkhand News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों पर मरहम लगाया. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अविनाश पांडेय ने अपनी ही पार्टी के मंत्रियों का सार्वजनिक अपमान किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से झारखंड कैबिनेट के कितने मंत्री विफल हैं, स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. मालूम हो कि प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों का परफॉरमेंस संतोषजनक नहीं है. उन्होंने बदलाव के संकेत दिये हैं.
कांग्रेस प्रभारी ने प्रश्न चिह्न किया खड़ा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा के आरोपों की पुष्टि कर दी, लेकिन सार्वजनिक बयान देकर अपने पार्टी के मंत्रियों को अपमानित किया है. कहा कि कांग्रेस प्रभारी ने अपने व्यक्तव्य से राज्य सरकार के कार्यकलापों पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है.
मुख्यमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा लगातार राज्य सरकार की विफलताओं को सदन से सड़क तक उजागर कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कांग्रेस प्रभारी द्वारा मंत्रियों के संबंध में दिए गए बयानों पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. कहा कि सरकार के मुखिया होने के नाते उन्हें पूरी तरह पता होगा कि कांग्रेस के मंत्रियों में कौन कितना और किस तरह विफल साबित हुआ है.
जनता को एक बार फिर से किया गया दिग्भ्रमित
दीपक प्रकाश ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री अपने सरकार की सफलताओं पर बोलते नहीं थकते. प्रशंसा के लिए करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रभारी सरकार को विफल बता रहे हैं. ऐसे में जनता को एक बार फिर से दिग्भ्रमित किया गया है. जनता आखिर किनकी बातों पर भरोसा करे.
कांग्रेस पर तानाशाही का आरोप
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चाहे सांगठनिक निर्णय हो या कांग्रेस की सरकारों के निर्णय हो, अनेक बार तानाशाही उजागर हुई है. पार्टी के युवराज ने कैबिनेट के फैसले को चौराहे पर फाड़ते हुए परिवार की तानाशाही को उजागर किया. कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल लगाकर देश में तानाशाही वीभत्स रूप प्रकट किया. प्रेस पर भी प्रतिबंध लगाए.