15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Jharkhand updates : रांची में कोरोना के रिकॉर्ड 198 नये मामले, राज्य में 405 संक्रमित मिले, 2 लोगों की हुई मौत

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू होकर रिकॉर्ड स्पीड से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस (coronavirus new cases) के 405 नये मामले सामने आये हैं. अकेले रांची में ही अब तक के एक दिन के सर्वाधिक 198 नये मामले सामने आये हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों (Corona infected ) की संख्या 7,166 हो गयी है. इस वक्त राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 3,845 हो गयी है. जबकि 3,234 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है.

लाइव अपडेट

रांची में रिकॉर्ड 198 नये मामले

रांची में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही रांची में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. साथ ही झारखंड में अभी तक 405 नये मामले सामने आये हैं. इस तरह राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7,166 पहुंच गयी है. गुरुवार को मिले नये कोरोना संक्रमितों में बोकारो जिले में 9, चतरा में 6, देवघर में 1, धनबाद में 17, पूर्वी सिंहभूम में 29, गिरिडीह में 6, गोड्डा में 2, गुमला में 4, हजारीबाग में 12, जामताड़ा में 4, कोडरमा में 32, लोहरदगा में 10, पाकुड़ में 4, पलामू से 22, रामगढ़ में 26, रांची में 198, साहिबगंज में 2, सरायकेला में 10 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 9 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

हेमंत सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बता रही है भाजपा

भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और पार्टी एक अन्य वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने मास्क नहीं पहनने पर 2 साल की जेल और एक लाख जुर्माना वाले हेमंत सोरेन सरकार के फैसले को गरीब विरोधी और तुगलकी फरमान करार दिया है. दोनों नेताओं ने हेमंत सरकार से अपील की है कि इस फैसले पर पुनर्विचार करे. कहा कि इस फरमान से पुलिस लोगों का भयादोहन शुरू कर देगी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने फैसले को हास्यास्पद और गरीब विरोधी बताया है. साथ ही मामले को वापस लेने की मांग की है.

मरीजों ने किया भूख हड़ताल

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड19 वार्ड में एक कुत्ता घुस गया. इसके बाद अस्पताल की अव्यवस्था के खिलाफ मरीजों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. आज सुबह मरीजों ने नाश्ता और भोजन नहीं किया. मरीजों का कहना है कि जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.

गुमला के बसिया में बदला दुकान खोलने का समय

बसिया-व्यवसायिक संघ कोनबीर बैठक में दुकानों के समय सें संबंधित निर्णय लिया गया. निर्णय के अनुसार दुकान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुलें रहेंगे. पहले दुकान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहते थे. सभी दुकानों में सुरक्षा के नियमों का पालन किया जायेगा.

कोविड सेंटर बनाने का विरोध

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद बेड बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. रांची में निजी होटल को कोविड सेंटर बनाया जा रहा है. स्टेशन रोड पर कोविड सेंटर बनाये जाने के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने किया.

24 घंटे में आये 518 नये मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में झारखंड में कोरोना संक्रमण के 518 नये मामले सामने आये हैं. सबसे अधिक मामले 125 नये मामले राजधानी रांची से सामने आये हैं. जबकि पश्चिमी सिंहभूम से संक्रमण से 109 नये मामले सामने आये हैं.

बरामद हुआ रिम्स से भागा कोरोना पॉजिटिव

पिछले दिनों रिम्स से भागे कोरोना संक्रमित मरीज को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरियातु थाना पुलिस पुलिस ने उसे बरामद किया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह डर से रिम्स के पीछे स्थित झाड़ियों में छिपा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने संक्रमित मरीज को वापस रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया है.

बढ़ायी गयी बेड की संख्या

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की संख्या भी बढ़ायी गयी है. पूरे राज्य के अलग-अलग अस्पतालों को मिलाकर राज्य में 11064 बेड उपलब्ध है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 3616 है.

ईडी ऑफिस दो दिनों के लिए बंद

रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ईडी ऑफिस को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और डीप सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. सभी कर्मचारी कोरेंटिन पर चले गये हैं.

5.56 फीसदी की दर से मिल रहे हैं मरीज

झारखंड में अब 5.56 फीसदी की दर से संक्रमित मामले आ रहे हैं. इसका मतलब यह हैं 100 लोगों की जांच के बाद 5.56 लोग संक्रमित मिल रहे हैं.

इटकी आरोग्यशाला में आज जांच हो सकती है प्रभावित

रांची के इटकी स्थित आरोग्यशाला से भी एक संक्रमित मरीज मिला है जो आरोग्यशाला का स्टॉफ है. इसके कारण आज यहां कोराना वायरस की जांच प्रभावित हो सकती है.

कोरोना वायरस की चपेट में रिम्स के आठ डॉक्टर

रिम्स के आठ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें दो सीनियर और छह जूनियर डॉक्टर हैं. दोनों सीनियर डॉक्टर सर्जरी और आर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के हैं.

रांची में है सबसे ज्यादा मरीज

राजधानी रांची में इन दिनों कोरोना वायरस के रिकॉर्ड नये मामले सामने आ रहे हैं. हर रोज पुराना रिकॉर्ड टूट रहा है. पिछले 24 घंटे में 125 नये मामले आने के साथ ही रांची में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 634 हो गयी है. जबकि अब तक इस बीमारी से 291 लोग ठीक हो चुके हैं. इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की सूची में पश्चिमी सिंहभूम सबसे ऊपर था. लेकिन अब वो दूसरे स्थान पर खिसक गया है.

इन जिलों से आये इतने मामले

राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 125 नये मामले रांची से सामने आये हैं. जबकि बोकारो से 11, चतरा से 2, देवघर से 26, धनबाद से 7, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 38, गढ़वा से 43, गिरिडीह से 18, गोड्डा से 16, गुमला से 29, हजारीबाग से 14, जामताड़ा से 3, कोडरमा से 3, लोहरदगा से 7, पलामू से 65, रामगढ़ से 12, साहिबगंज से 17 और सरायकेला से कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें