15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में कोरोना के कहर के बीच रांची के रिम्स में चलेगी ओपीडी ! रिम्स प्रबंधन लेगा फैसला

Jharkhand News: रिम्स में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रिम्स प्रबंधन अब ओपीडी को बंद करने पर विचार कर रहा है. सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर उनके यहां संक्रमित डॉक्टर और कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है.

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में लगातार डॉक्टर और कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. संक्रमितों की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि आधा मैनपावर से ओपीडी और भर्ती मरीजों की देखरेख हो रही है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रिम्स प्रबंधन अब ओपीडी को बंद करने पर विचार कर रहा है. सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर उनके यहां संक्रमित डॉक्टर और कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है.

रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि ओपीडी बंद करने की नौबत आ गयी है, क्योंकि डॉक्टर और कर्मचारी लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. विभागाध्यक्षों से पूरी जानकारी मांगी गयी है. मैनपावर कम होने पर उनकी सलाह पर ओपीडी को अगले आदेश तक बंद कर दिया जायेगा. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी जायेंगी.

Also Read: झारखंड के पलामू में दारोगा लालजी यादव ने किया सुसाइड, ग्रामीणों ने विरोध में किया सड़क जाम

झारखंड के कोरोना के कहर के बीच रिम्स में 63 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. डेंगू वार्ड में 22, ट्रॉमा सेंटर में 16, पेइंग वार्ड में तीन, डी-टू सर्जरी में 18 और डी-टू मेडिसिन में चार मरीज भर्ती हैं. अंकोलॉजी और मल्टी स्टोरेज पार्किंग में एक भी संक्रमित भर्ती नहीं है. रिम्स में सोमवार को 404 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 94 संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में 31 रिम्स के हैं, जिसमें एक सीनियर डॉक्टर, तीन जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व मरीज शामिल हैं. वहीं, रांची से 63 संक्रमित मिले हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के गुमला में लापता प्रेमी युगल ने वीरान जंगल में लगाई फांसी, पेड़ से लटकता मिला शव

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में सीएम आवास में करीब 30 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन व दोनों बच्चे भी संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. फिर भी एहतियातन सीएम आवास को आगंतुकों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति के आवास में आने पर रोक लगा दी गयी है. मुख्यमंत्री भी एहतियातन लोगों से नहीं मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री सीएम आवास से ही निरंतर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव, सचिव व अन्य विभागों के सचिवों से फोन पर ही बात कर रहे हैं. वह नियमित रूप से राज्य में ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं. कोरोना के मामलों पर देर शाम सीएम आवास में रिपोर्ट भेजी जाती है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें