Coronavirus in Jharkhand, Covid-19 Deaths: रांची : झारखंड में बुजुर्गों पर कहर बनकर टूटा है कोरोना वायरस. इस वैश्विक महामारी की चपेट में आये लोगों में अधिकतर बुजुर्ग हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि कोरोना से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें 75 फीसदी से अधिक उम्रदराज लोग हैं. इनकी उम्र 50 साल से अधिक है.
आंकड़े बता रहे हैं कि 51 साल से 70 साल की उम्र के 435 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जो कुल मौत का 50.64 फीसदी है. यदि इसमें कोरोना से मरने वाले 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को जोड़ दिया जाये, तो मृतकों की संख्या बढ़कर 650 हो जाती है. राज्य सरकार ने शुक्रवार (23 अक्टूबर, 2020) को 22 अक्टूबर, 2020 तक की जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें कुल 859 लोगों की मौत की जानकारी दी गयी है.
इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वाले 75.67 फीसदी लोगों की उम्र 51 साल या उससे अधिक है. 50 साल से कम उम्र के लोगों की मौत की बात करें, तो अब तक 209 लोगों की मौत हुई है, जो कुल मौत का 24.33 फीसदी बनता है. 11 साल से 50 साल की उम्र के कुल 206 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है, जो कुल मौत का 23.98 फीसदी है.
झारखंड में अब तक 10 साल से कम उम्र के तीन बच्चों की कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. इसमें एक बालक और दो बालिका शामिल हैं. 31 साल से 50 साल तक के आयु वर्ग के 172 लोगों की जानें गयी हैं. इसमें 129 पुरुष और 43 महिलाएं हैं. 51 से 70 वर्ष के आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 435 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जो कुल मौत का 50.64 फीसदी है.
राज्य में 70 वर्ष से अधिक आयु के कुल 215 लोगों ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवायी है. इसमें 174 पुरुष और 41 महिलाएं हैं. कोरोना के संक्रमण से जिन बुजुर्गों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश में कई अन्य गंभीर बीमारियां थीं.
Also Read: Coronavirus Vaccine: झारखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू, हेल्थ वर्कर्स का बनेगा डेटाबेस
ऐसे लोग मधुमेह, दिल की बीमारी, किडनी और कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे. कोरोना से संक्रमित होने के बाद राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की भी मौत हुई. हालांकि, मौत से एक दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
Posted By : Mithilesh Jha