21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 24, सोमवार को 5 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

झारखंड में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें तीन मामले राजधानी रांची से हैं. साथ ही एक-एक मामले गिरिडीह और बोकारो से हैं. सोमवार की रात स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. रविवार को भी झारखंड में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आये थे.

रांची : झारखंड में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें तीन मामले राजधानी रांची से हैं. साथ ही एक-एक मामले गिरिडीह और बोकारो से हैं. सोमवार की रात स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. रविवार को भी झारखंड में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आये थे.

Also Read: लॉकडाउन बढ़ाने पर हेमंत मंत्रिमंडल सहमत, ईंट भट्टों, निर्माण कार्य, मिठाई दुकान को मिलेगी छूट

राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार रांची से आज सामने आये तीनों पॉजिटिव मामले हिंदपीढ़ी से ही हैं. ये सभी भी इस जमाती मलयेशियाई महिला के संपर्क में आये थे, जिसमें सबसे पहले कोरोना के संक्रमण पाये गये थे. रांची में अब संक्रमितों की संख्या 11 हो गयी है. बोकारो में लोग कोरोना संक्रमित हैं. गिरिडीह में यह पहला मामला है. रांची और बोकारो के एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

मलयेशियाई युवती झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज थी. झारखंड में पहला केस 31 मार्च को राजधानी के हिंदपीढ़ी से सामने आया था. जहां 22 साल की एक मलयेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल हुई थी और कई दिनों से हिंदपीढ़ी में रह रही थी. पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच करायी गयी थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

हिंदपीढ़ी के मृतक कोरोना संक्रमित का हुआ अंतिम संस्कार

हिंदपीढ़ी के कोरोना संक्रमित मृतक को 18 घंटे बाद अपने घर में ही मिट्टी नसीब हुई. हिंदपीढ़ी के निजाम नगर के बच्चा कब्रिस्तान में रात के 2:30 बजे मृतक के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. अंतिम संस्कार पूर्व में पार्षद मो असलम और उनके साथियों की अहम भूमिका रही. जनाजे की नमाज मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी ने पढ़ाया. मौके पर रांची के उपायुक्त और एसएसपी भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित शख्स की मौत होने के बाद प्रशासन रविवार को शव लेकर बरियातू कब्रिस्तान में दफनाने गया थ, जहां स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और फिर शव को रातू रोड कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी की जाने लगी. वहां भी स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर आये और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद प्रशासन शव को लेकर जुमार नदी के तट पर पहुंची. यहां भी लोगों ने विरोध किया और शव को नहीं दफनाने दिया. बाद में देर रात प्रशासन ने शव को हिंदपीढ़ी के बच्चा कब्रिस्तान में दफनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें