Vacancy in jharkhand panchayat 2021 रांची : राज्य की पंचायतों में कनीय अभियंताओं और कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति चार माह की प्रक्रिया के बाद भी नहीं हो सकी. यहां फरवरी से नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी. लेकिन, पंचायती राज विभाग ने कोरोना को देखते हुए नियुक्ति के लिए तय अंतिम परीक्षा को स्थगित कर दिया. परीक्षा 20 अप्रैल को ही होनी थी. विभाग ने लिखा है कि स्थिति सामान्य होने पर अब परीक्षा ली जायेगी. ऐसे में काफी समय तक इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकेगी.
15वें वित्त आयोग की से संबंधित कार्यों के लिए पंचायतों में कनीय अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली अनुबंध पर की जा रही है. करीब 1250 पदों पर नियुक्ति होनी है. हर प्रखंड में दो कनीय अभियंता को रखा जायेगा. उसी तरह प्रत्येक पांच पंचायत में एक कंप्यूटर ऑपरेटर होंगे. इसको लेकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी. यह तय किया गया था कि पांच मई तक सारे कर्मियों को योगदान करा लिया जायेगा, लेकिन कोरोना के कारण मामला फंस गया है.
दिसंबर से नहीं मिला है मानदेय : जानकारी के अनुसार, इन सारे कर्मियों की नियुक्ति 14वें वित्त आयोग के कार्यों के लिए हुई थी. इसके बाद 15वां वित्त आयोग आ गया. तब इनके समायोजन या बहाली की बात उठी. 14वें वित्त आयोग का कार्यकाल दिसंबर 2020 में समाप्त हो गया था. इसके बाद से ही इन्हें मानदेय नहीं मिला है. इस तरह दिसंबर से ही सारे कर्मी बिना मानदेय के हैं. अब नियुक्ति होने के बाद ही उन्हें मानदेय मिल सकेगा.
Posted by : Sameer Oraon