22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना विस्फोट : 4.74% की दर से बढ़ रहे संक्रमित, यही गति रही, तो बढ़ेंगी मुश्किलें

झारखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब और भी डराने लगी है. 4.74 की दर से रोजाना 150 से 200 नये कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जिनमें 50 से 60 मामले राजधानी रांची के होते हैं

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब और भी डराने लगी है. 4.74 की दर से रोजाना 150 से 200 नये कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जिनमें 50 से 60 मामले राजधानी रांची के होते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां मौजूद एक्टिव केस के मुकाबले तीन गुना बेड का इंतजाम करें, लेकिन रांची जिले में इस निर्देश का पालन होता नहीं दिख रहा है.

रांची जिले में फिलहाल कोरोना के कुल 310 एक्टिव केस, जबकि बेड की संख्या केवल 328 ही है. कुछ एेसे ही हालात रामगढ़ जिले के भी हैं. वहां कोरोना के कुल 68 एक्टिव केस हैं, जबकि बेड की संख्या 72 है. यानी जल्द और बेड के इंतजाम नहीं किये गये, तो संक्रमितों का इलाज मुश्किल हो जायेगा.

वैसे, कोरोना संक्रमितों के इलाज के मामले में राजधानी रांची के हालात अभी से ही खराब होने लगे हैं. हालत यह है कि संक्रमितों को 24-24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. रिम्स व सीसीएल गांधीनगर के कोविड-19 अस्पताल के सभी बेड फुल हो चुके हैं. यहां से मरीजों को डोरंडा में बनाये गये 50 बेड के नये पारस अस्पताल में भेजा जा रहा है. कई मरीजों को तो होम अाइसोलेशन में ही रहने का निर्देश दिया गया है. हरमू और कांके में एक-एक परिवार होम आइसोलेशन में है.

वहीं, जो एसिम्पटोमैटिक मरीज हैं, उन्हें भी अब होम आइसोलेशन में रहने का प्रावधान किया जा रहा है. हालांकि, रांची के सर्ड कैंपस को 200 बेड के लिए अधिसूचित किया गया था, लेकिन सर्ड में बेड की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही मरीज को रखने की. इधर, स्वास्थ्य विभाग यह आश्वासन दे रहा है कि वह संक्रमितों को भर्ती कर इलजा करने के नये विकल्पों पर भी विचार कर रहा है.

जिलों में बेड व मरीज की स्थिति (15 जुलाई सुबह नौ बजे तक)

जिला एक्टिव बेड वेंटिलेटर आइसीयू

बोकारो 46 140 25 20

चतरा 78 110 01 00

देवघर 42 402 09 20

धनबाद 145 436 18 160

दुमका 17 310 04 15

पू सिंहभूम 382 1199 81 103

गढ़वा 58 407 05 14

गिरिडीह 53 362 07 08

गोड्डा 20 250 04 13

गुमला 31 662 01 05

हजारीबाग 101 268 02 29

जामताड़ा 07 55 03 00

जिला एक्टिव बेड वेंटिलेटर आइसीयू

खूंटी 04 282 09 09

कोडरमा 115 250 04 10

लातेहार 63 248 02 00

लोहरदगा 51 134 02 05

पाकुड़ 73 200 05 04

पलामू 18 123 09 14

रामगढ़ 70 72 04 04

रांची 310 328 37 43

साहिबगंज 30 320 05 11

सरायकेला 56 250 02 00

सिमडेगा 11 90 08 06

पसिंहभूम 40 712 04 06

कोरोना से दो और मौत 316 नये संक्रमित मिले

रांची : कोरोना संक्रमण की वजह से बुधवार को झारखंड में दो और मौतें हुईं. एक संक्रमित हजारीबाग जिले का रहनेवाला था, जबकि दूसरा पूर्वी सिंहभूम जिले का. इन दो मौतों को जोड़कर कोरोना संक्रमण से मरनेवालों का आधिकारिक आंकड़ा 38 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 316 नये कोरोना संक्रमित भी मिले हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 4332 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 2485 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 1809 एक्टिव केस हैं.

बुधवार को चतरा से पांच, देवघर एक, धनबाद 14, दुमका एक, पू िसंहभूम 12, गढ़वा 27, िगरिडीह 19, गोड्डा दो, गुमला दो, हजारीबाग 61, जामताड़ा एक, खूंटी एक, लातेहार 23, लोहरदगा 15, पलामू सात, रामगढ़ 30, रांची 71, सािहबगंज 11, सरायकेला दो, िसमडेगा एक, प िसंहभूम 10 मिले. नये केस के साथ ही रांची जिला का आंकड़ा 300 पार पहुंच गया है. इस समय जमशेदपुर और रांची में 300 से अधिक संक्रमित हैं.

57 मरीज स्वस्थ हुए: बुधवार को 57 संक्रमित स्वस्थ होकर घरों को लौट गये. इनमें चतरा से चार, देवघर से दो, धनबाद से 23, दुमका से दो, कोडरमा से सात, रांची से दो, साहेबगंज से दो, पलामू से 10 व सरायकेला से पांच मरीज शामिल हैं.

कोरोना से मरनेवालों का आधिकारिक आंकड़ा 38 पर पहुंचा

राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1809 पर पहुंची

राज्य स्तर पर ज्यादा दिख रहे हैं बेड : स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक राज्य स्तर पर कोविड मरीजों के लिहए बेड की कमी नहीं दिखती. राज्य में इस समय कोरोना के कुल 1809 एक्टिव केस हो गये हैं. इनके मुकाबले कुल 7610 सामान्य बेड का इंतजाम किया गया है. वहीं 499 अाइसीयू और 251 वेंटिलेटर के भी इंतजाम हैं.

कोरोना के एक्टिव केस के मुकाबले पर्याप्त बेड का इंतजाम है. निर्देश के मुताबिक कई जिलों में एक्टिव केस के तीन गुना बेड उपलब्ध हैं. एक वक्त था, जब सिमडेगा में बड़ी संख्या में संक्रमित मिले थे, लेकिन वहां बेड की कमी नहीं हुई. हालांकि, रांची में तीन गुना बेड के नियम का पालन नहीं हुआ है, लेकिन यहां भी व्यवस्था की जा रही है. डॉ नितिन कुलकर्णी, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें