11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : झारखंड में प्लाज्मा थेरेपी से पहला कोरोना संक्रमित स्वस्थ, अस्पताल का दावा- प्लाज्मा चढ़ाने के बाद रिपोर्ट निगेटिव

प्लाज्मा थेरेपी से झारखंड के पहले कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इससे कोरोना संक्रमितों के इलाज में स्वस्थ होने की उम्मीद बढ़ गयी है. राजधानी के अाॅर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती वृद्ध (68 वर्ष) प्लाज्मा थेरेपी से स्वस्थ हुए हैं.

राजीव पांडेय, रांची : प्लाज्मा थेरेपी से झारखंड के पहले कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इससे कोरोना संक्रमितों के इलाज में स्वस्थ होने की उम्मीद बढ़ गयी है. राजधानी के अाॅर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती वृद्ध (68 वर्ष) प्लाज्मा थेरेपी से स्वस्थ हुए हैं. आइसीयू में भर्ती गंभीर संक्रमित को प्लाज्मा चढ़ाया गया. इसके चार दिन बाद वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. संक्रमित की स्थिति में सुधार होने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशिथ कुमार ने बताया कि कोराेना संक्रमित वृद्ध को दो यूनिट प्लाज्मा चढ़ाया गया.

अच्छा रिजल्ट मिला : प्लाज्मा थेरेपी के साथ-साथ कोरोना के इलाज में मेडिकल साइंस द्वारा दी जा रही दवाएं भी जारी रखी गयी. कोरोना संक्रमित हार्ट व डायबिटीज के मरीज हैं, इसलिए डॉक्टरों को चिंता ज्यादा थी. उनके स्वस्थ होने से डॉक्टरों में भी प्लाज्मा थेरेपी से उम्मीद जगी है. इसलिए रिम्स ब्लड बैंक से आग्रह कर प्लाज्मा मंगाया गया. प्लाज्मा चढ़ा कर करीब 10 दिनों तक गहन चिकित्सा में रख कर वृद्ध का इलाज किया गया

दो अन्य कोरोना संक्रमितों को चढ़ाया गया प्लाज्मा : राजधानी में दो कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा चढ़ाया गया है. इसमें एक मेडिका और एक संक्रमित अन्य अस्पताल में भर्ती है. मेडिका में भर्ती संक्रमित को दो बार प्लाज्मा चढ़ाया जा चुका है. डाॅक्टर 72 घंटे का इंतजार कर रहे हैं. अगर बेहतर परिणाम मिला, तो राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज कर कोरोना संक्रमिताें को स्वस्थ करने की पहल शुरू हो जायेगी.

डॉक्टर ने कहा: कोरोना संक्रमित हार्ट व डायबिटीज के मरीज भी हैं, उनका इलाज करना हमारे लिए चुनौती

रांची में मिले 71 नये संक्रमित, 83 हुए स्वस्थ : रांची में रविवार को 71 नये संक्रमित मिले, जिसमें रिम्स के 24 शामिल हैं. इनमें जूनियर डॉक्टर, नर्स व कर्मचारी हैं. वहीं, कोकर, कडरू, बुंडू, धुर्वा व हटिया क्षेत्र से भी नये संक्रमित मिले हैं. रिम्स से मिले संक्रमितों को एसिम्टोमैटिक वार्ड में भर्ती कराया गया है.

खेलगांव के एसिम्टाेमैटिक सीसीयू में 34 संक्रमित भर्ती : रांची जिले में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद खेलगांव में बनाये गये कोरोना क्रिटिकल सेंटर (सीसीसी) में एसिम्टोमैटिक संक्रमितों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, यहां 34 संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. शनिवार को एक बार में 412 कोरोना संक्रमिताें के मिलने के बाद खेलगांव के सीसीसी में भर्ती कर इनका इलाज शुरू किया गया है.

कोविड संबंधी डाटा का ठीक से करें इंट्री : वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित भारत सरकार के तीन पोर्टल पर डाटा अपलोड को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन में किया गया. डीडीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में हो रही कार्यशाला में एसडीओ बुंडू उत्कर्ष गुप्ता, जिला सूचना पदाधिकारी शिव बनर्जी, जिले के सभी इंसिडेंट कमांडर, सरकारी/निजी अस्पताल एवं लैब संचालक उपस्थित थे.

डीडीसी ने सभी लैब/अस्पताल संचालकों एवं इंसिडेंट कमांडर से कहा कि कोरोना से संबंधित भारत सरकार के तीन पोर्टल हैं, जिनमें अलग-अलग डाटा अपलोड किया जाना है. सभी पोर्टल में ठीक से डाटा अपलोड किया जाये, ताकि डाटा गैप न हो. इस दौरान जिला सूचना पदाधिकारी शिव बनर्जी ने आरटीपीसीआर मोबाइल ऐप, फैसिलिटी ऐप, सीवी पोर्टल के बारे में जानकारी दी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें