रांची : झारखंड (jharkhand) में तेजी से कोरोना महामारी (coronavirus) अपने पांव पसारने लगी है. इसकी आक्रामकता अब दिखने लगी है. तेजी से बढ़ते आंकड़े और संक्रमितों के जल्द दोगुने होने की दर से इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. राज्य में कोरोना मरीजों की संक्रमण दर देश से एक फीसदी अधिक हो गयी है. इसके साथ ही 17 दिनों में ही संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है.
झारखंड में कोरोना मरीजों की संक्रमण दर देश से एक प्रतिशत अधिक हो गयी है. भारत में यह दर 3.43 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 4.16 प्रतिशत हो गयी है. कोरोना संक्रमित मरीजों के दोगुने होने की दर जहां भारत में 20.54 दिन है, वहीं झारखंड में 17.01 दिन हो गया है. रिकवरी रेट भी देश में 62.77 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 61.58 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में झारखंड से 145 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3663 पहुंच गया है. दो और संक्रमितों की मौत हो गयी है. इससे कोरोना से मरनेवालों की संख्या 25 हो गयी है. 2249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 1383 एक्टिव मामले हैं.
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में शनिवार (11 जुलाई) को राज्य के खूंटी जिले को छोड़ कर 23 जिलों से 145 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गिरिडीह व गोड्डा के एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है. गोड्डा के सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित महगामा के पंचायत सचिव की मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से अब तक 25 की मौत हो चुकी है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 145 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही आंकड़ा 3663 पहुंच गया है. 11 जुलाई को राज्य के 24 जिलों में खूंटी को छोड़कर 23 जिलों से 145 नये कोरोना मरीज पाये गये हैं. 32 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक राज्य में 2249 संक्रमित मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली है और अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट चुके हैं. इस समय कोरोना के 1383 एक्टिव केस हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra