रांची : झारखंड में रविवार को कुल छह नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. लोहरदगा और रामगढ़ में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. लोहरदगा में 18 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, जो बाहर से आया था. उसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसका सैंपल जांच के लिए एमजीएम लैब में भेजा गया था. वहीं, रामगढ़ में भी पहली बार कोरोना के दो मामले सामने आये हैं. दोनों संक्रमितों की जांच रिम्स के माइक्राेबायोलॉजी विभाग में हुई है.इधर, रांची के नामकुम की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, जिसे रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
रांची में एक संक्रमित मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 19 हो गयी है. इसके अलावा देवघर व हजारीबाग में एक-एक मामला सामने आया है. देवघर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति सूरत से आया था, जिसको क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. हजारीबाग में 50 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ जो मुंबई से लौटा था. देवघर में अब तक कोरोना के पांच मामले हो गये हैं, जिसमें से चार स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. नया संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या एक हो गयी है.
रविवार को कुल छह संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना के कुल 219 मामले हो गये हैं. हालांकि इनमें से 113 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं तीन की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य में एक्टिव केस की संख्या 103 रह गयी है. राज्य में वर्तमान समय में कोरोना का सबसे अधिक मामला गढ़वा में है, जहां 25 संक्रमित है. हजारीबाग में 22, रांची में 19, पलामू 12, गिरिडीह में नौ, कोडरमा में पांच, पूर्वी सिंहभूम में चार, धनबाद में तीन, जामताड़ा में दो, गोड्डा व लातेहार में एक-एक संक्रमित है.
इधर, राज्य में अभी तक 31,404 लोगों की जांच की गयी है, जिसमें से 31,187 लोग निगेटिव पाये गये हैं.24 में 17 जिला में पहुंचा कोरोना वायरसराज्य के 24 जिलों में से 17 में कोरोना वायरस ने पैर पसार लिया है. रविवार को दो नये जिलों रामगढ़ व लोहरदगा का भी नाम इसमें जुड़ गया. वहीं, राज्य का दो जिले दुमका व बोकारो कोरोना मुक्त हो गये हैं. यहां संक्रमितों की संख्या शून्य हो गयी है. राज्य के सात जिले अब भी इस संक्रमण से बचने में सफल रहे हैं.