Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना की जंग जीतने को लेकर कई कवायद की जा रही है. राज्य सरकार के साथ-साथ कंपनियों का भी सहयोग मिल रहा है. आम लोग भी इसमें सहयोग दे रहे हैं. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने विभिन्न कंपनियों से भी सहयोग का आग्रह किया है. इसी दिशा में टाटा स्टील द्वारा सीएसआर के तहत तीन हजार ऑक्सीजन सिलेंडर यूएई से आयात किये गये हैं. जल्द ही दो हजार और ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किये जायेंगे. जरूरतमंदों के उपयोग को लेकर सरकार विभिन्न अस्पतालों को इन्हें सौंपेगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर टाटा स्टील द्वारा सीएसआर के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से तीन हजार ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किए गए हैं. ये झारखंड में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के प्रयासों में सहायक साबित होंगे. एक सप्ताह में और दो हजार सिलेंडर यूएई से आ जायेंगे. राज्य सरकार सभी पांच हजार सिलेंडरों को जरूरतमंदों के उपयोग के लिए विभिन्न अस्पतालों को सौंपेगी.
In the last few days 3000 Oxygen Cylinders have been imported from UAE to Jharkhand by @TataSteelLtd under CSR, supporting Govt of Jharkhand’s efforts to tackle Covid-19 crisis.Another 2000 cylinders will arrive in a week.State Govt will dedicate all 5000 cylinders for public use pic.twitter.com/REeLt84RU0
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) May 28, 2021
आपको बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार घटता जा रहा है. गुरुवार को 695 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं 1778 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 16 मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें बोकारो, गढ़वा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा और सरायकेला के एक-एक, धनबाद के दो, पूर्वी सिंहभूम के तीन व रांची के पांच मरीजों की मौत हो गयी है. गुरुवार को 27394 लोगों के सैंपल लिये गये और 29155 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 2.38 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 82 लाख 78 हजार 972 लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें 334730 संक्रमित मिल चुके हैं और 316707 स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, कुल 4926 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कुल एक्टिव केस 13097 हैं. रांची में 3349 एक्टिव केस हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra