14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मिले आठ नये कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में बुधवार को चार कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से दो रांची, दो कोडरमा और गिरिडीह जिले में भी चार पॉजिटिव मरीज हैं. रांची के दो मरीजों में मांडर के कंदरी गांव की 25 वर्षीय महिला और हिंदपीढ़ी की एक 30 वर्षीय महिला शामिल हैं.

रांची : झारखंड में बुधवार को चार कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से दो रांची, दो कोडरमा और गिरिडीह जिले में भी चार पॉजिटिव मरीज हैं. रांची के दो मरीजों में मांडर के कंदरी गांव की 25 वर्षीय महिला और हिंदपीढ़ी की एक 30 वर्षीय महिला शामिल हैं. मांडर की महिला का रिम्स में सोमवार को प्रसव हुआ था. उसी दौरान उसका सैंपल लिया गया था, जो जांच में पॉजिटिव आया है. प्रसव के बाद महिला अपने गांव लौट आयी थी. झारखंड के गिरिडीह जिले में भी चार पॉजिटिव केस मिले हैं. चारों प्रवासी मुम्बई से लौटे है और क्वारेन्टीन में थे.

उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन की टीम देर रात उसके घर पहुंची और उसे रिम्स में भर्ती करने की कार्रवाई की जा रही थी. उधर, कोडरमा केे डोमचांच प्रखंड में भी दो प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सूरत से लौटे दोनों मरीजों की उम्र क्रमश: 19 वर्ष और 32 वर्ष हैं. चार नये मरीजों के मिलने के बाद झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 181 हो गयी है.

इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि 87 ठीक हो चुके हैं. इस तरह राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 87 रह गये हैं. 680 सैंपलों की जांच हुई रिम्स में बुधवार को 680 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें चार पॉजिटिव मिले. रिम्स से बुधवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके आठ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही रांची के कुल संक्रमितों की संख्या 97 है और दो की मौत हो चुकी है. साथ ही रांची के 62 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रांची में कुल एक्टिव केस 33 हो गये हैं.

राज्य में कोरोना की स्थिति

जिला-पॉजिटिव-मौत-स्वस्थ

  • रांची-97-2-62

  • बोकारो-10-01-09

  • हजारीबाग-10-00-03

  • धनबाद-04-00-02

  • गिरिडीह-10-00-01

  • कोडरमा-05-00-01

  • सिमडेगा-02-00-02

  • देवघर-04-00-02

  • गढ़वा-23-00-02

  • पलामू-08-00-03

  • जामताड़ा-02-00-00

  • गोड्डा-01-00-00

  • दुमका-02-00-00

  • पूर्वी सिंहभूम-02-00-00

  • लातेहार-1-00-00

  • कुल-181-03-87

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें