16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Corona Cases Total : रांची में रिकाॅर्ड 125 नये मामले, राज्य में 439 काेरोना पॉजिटिव

jharkhand corona cases total today : झारखंड में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को सबसे अधिक 439 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे अधिक रांची में 125 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक दिन में 439 नये कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक कुल 6,682 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से 64 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात है कि एक दिन में राज्य में काेरोना संक्रमण से 106 लोग ठीक भी हुए हैं.

Corona outbreak in Jharkhand : रांची : झारखंड में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को सबसे अधिक 439 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे अधिक रांची में 125 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक दिन में 439 नये कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक कुल 6,682 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से 64 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात है कि एक दिन में राज्य में काेरोना संक्रमण से 106 लोग ठीक भी हुए हैं.

रांची में 125 नये मामले मिले

झारखंड में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को एक दिन में कोरोना के 439 नये मामले मिले हैं. इसके तहत सबसे अधिक रांची में 125 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बोकारो में 11, चतरा में 2, देवघर में 26, धनबाद में 7, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 38, गढ़वा मे 43, गिरिडीह में 18, गोड्डा में 16, गुमला में 29, हजारीबाग में 14, जामताड़ा में 3, कोडरमा में 3, लोहरदगा में 7, पलामू में 65, रामगढ़ में 12, साहिबगंज में 17 और सरायकेला में एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

106 लोग हुए स्वस्थ

बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से 106 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इस तरह से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 3, 048 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके तहत तहत बोकारो जिले में 29, पूर्वी सिंहभूम में 18, गिरिडीह में 22, गुमला में 5, खूंटी में 1, कोडरमा में 3, साहिबगंज में 5 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 23 लोग ठीक हुए हैं.

Also Read: VIDEO: झारखंड में मास्क पहनना अनिवार्य, लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर 2 साल जेल और 1 लाख रुपये का जुर्माना, कैबिनेट ने 39 प्रस्तावों को दी मंजूरी
एक दिन में कोरोना से 3 लोगों की हुई मौत

राज्य में कोरोना से एक दिन में बुधवार को 3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 64 पहुंच गयी है. बुधवार को कोडरमा में 2 लोगों की मौत हुई, वहीं रांची में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.

3500 के पार एक्टिव केस

बुधवार को राज्य में 3,570 एक्टिस केस है. इसके तहत बोकारो जिले में 59, चतरा में 144, देवघर में 74, धनबाद में 235, दुमका में 17, पूर्वी सिंहभूम में 627, गढ़वा में 230, गिरिडीह में 110, गोड्डा में 67, गुमला में 91, हजारीबाग में 201, जामताड़ा में 16, खूंटी में 12, कोडरमा में 136, लातेहार में 160, लोहरदगा में 91, पाकुड़ में 110, पलामू से 85, रामगढ़ में 119, रांची में 757, साहिबगंज में 108, सरायकेला में 57, सिमडेगा में 29 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 34 एक्टिव केस बचे हैं.

पूर्व स्पीकर कोरोना संक्रमित

झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर (अध्यक्ष) और राज्य के नगर विकास मंत्री रहे चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. उन्होंने बुधवार को खुद ट्वीट करके यह जानकारी साझा की. पूर्व मंत्री सीपी सिंह अपने चचरे भाई के संपर्क में आने से वह कोरोना से संक्रमित हुए हैं. हालांकि, उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.

कठोर निर्णय लेने की जरूरत : सीता सोरेन

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए झामुमो विधायक सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब पूर्ण लॉकडाउन करने का आग्रह किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राज्य वासियों के हित में कठोर निर्णय लेने की घड़ी है. लोगों की जान-माल की सुरक्षा अब आपके हाथों में है.

Also Read: कोरोना इंपैक्ट : नहीं थम रही संक्रमितों की संख्या, हर दिन 100 के पार पहुंच रहे आंकड़े
बोकारो में मिले 11 नये कोरोना संक्रमित

जिला में एक दिन में 5 नये काेरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में अब तक 108 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, 76 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि कोरोना से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब कुल सक्रिय मामले 59 हो गये हैं.

रांची के बूटी से मिला एक कोरोना संक्रमित

रांची के बूटी स्थित डूमरदगा महावीर नगर के जय मंगला भवन निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे रिम्स के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही कांके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल और सीओ अनिल कुमार ने पीड़ित व्यक्ति के घर एवं आसपास की गलियों को सैनिटाइज कराया. डूमरदगा मुखिया जुगुन मुंडा ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में ताला लगा दिया है, ताकि किसी भी दूसरे व्यक्ति का उस घर में आना-जाना नहीं हो सके. इस दौरान पुलिस ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी है.

साहिबगंज में 5 नये मामले मिले

जिले में बुधवार को 5 नये संक्रमित मरीज मिलते ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 117 हो गयी. डीसी चितरंजन कुमार ने बुधवार को 5 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. इसमें 3 पुरुष तथा 2 महिला हैं. इन कोरोना संक्रमितों में कहरपाड़ा बरहरवा की एक 21 वर्षीय महिला और उसका भाई, साहिबगंज के एक 32 वर्षीय होमगार्ड जवान, केलाबाड़ी साहिबगंज की रहने वाली एक 20 वर्षीय महिला, बंगाली टोला साहिबगंज से एक 20 वर्षीय पुरुष तथा शास्त्री नगर साहिबगंज से एक 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है तथा उन सभी का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है. जिले में कुल 117 संक्रमित मरीज हैं. 76 सक्रिय केस. 39 लोग स्वस्थ हुए तथा 2 लोगों की मृत्यु हुई है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें