22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग के बीच हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड में अब 1100 रुपये में होगी Covid-19 जांच

Jharkhand News, Covid-19 Test, Corona Test, Banna Gupta, Hemant Soren: झारखंड (Jharkhand) सरकार (Hemant Soren Govt) ने कोरोना की जांच (Corona Test) की कीमतों (Rate) में एक बार फिर कटौती की है. सरकार ने पहले ही कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के संक्रमण की जांच की दरों में भारी कटौती की थी. इस समय लोगों को प्राइवेट क्लिनिक या जांच घर (Private Clinics or Path Labs) में कोरोना की जांच कराने के लिए 1500 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. अब मात्र 1100 रुपये में यह टेस्ट हो जाया करेगा.

Jharkhand News: रांची : झारखंड सरकार ने कोरोना की जांच की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है. सरकार ने पहले ही कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की दरों में भारी कटौती की थी. इस समय लोगों को प्राइवेट क्लिनिक में कोरोना की जांच कराने के लिए 1500 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. अब मात्र 1100 रुपये में यह टेस्ट हो जाया करेगा.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोविड-19 की जांच के लिए प्राइवेट जांच की दर को एक बार फिर कम कर दिया है. झारखंड सरकार ने कोरोना की जांच की कीमतों में कटौती से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

स्वास्थ्य मंत्री ने देश भर में हो रही जांच दरों की समीक्षा करने के बाद वर्तमान दर को घटाकर 1,100 रुपये कर दिया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्राइवेट पैथ लैब में जांच दर को कम करने से जनता को राहत मिलेगी. साथ ही जांच में तेजी भी आयेगी. कहा गया है कि राज्य सरकार इसको लेकर पूरी तरह गंभीर है.

Also Read: Corona Crisis: डबल किराया लेकर भी वाहनों में ठूंसे जा रहे यात्री, लॉकडाउन के गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

कहा गया है कि सरकार का प्रयास है कि कोरोना की जांच में तेजी आये और आम जनों पर जांच की खर्च का ज्यादो बोझ न पड़े. इसलिए सरकार ने जनहित में यह फैसला किया है. राज्य में पहले 4,500 रुपये में कोरोना का टेस्ट होता था, जिसे घटाकर 2,400 रुपये कर दिया गया. फिर इसकी कीमतें घटायी गयीं और जांच की दर 1,500 रुपये कर दी गयी.

अब इसमें एक बार फिर से कटौती करते हुए इसकी दरें 1,100 रुपये कर दी गयी हैं. इससे पहले सरकार ने रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से होने वाली कोरोना जांच की अधिकतम दर भी फिक्स कर दी थी. सरकार ने कहा था कि कोई भी प्राइवेट पैथ लैब 550 रुपये से अधिक चार्ज नहीं कर सकेगा. आरटी-पीसीआर और वीटीएम किट की कीमतों में कमी के बाद सरकार जांच की दरों में लगातार कटौती कर रही है.

Also Read: झारखंड के 90% बच्चों को नहीं मिलता पोषक आहार, 3.3 करोड़ में 1.3 करोड़ लोग गरीब, कैसे खत्म हो पीढ़ियों से चला आ रहा कुपोषण?

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें