Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगेगा. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी कर ली गयी है. राज्य भर के करीब 700 केंद्रों पर टीकाकरण लगेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण के लिए इस आयु वर्ग के लोगों को प्रेरित करें. साथ ही टीकाकरण स्थल तक उनके लाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमण पर रोक को लेकर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमाएं सील कर दी गयी हैं.
झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसे देखते हुए झारखंड में भी अलर्ट कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ से रोज बड़ी संख्या में लोग झारखंड आते और जाते हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रांची समेत छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गुमला, सिमडेगा, गढ़वा, डालटेनगंज और पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ से आनेवाले लोगों की कोरोना जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra