Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले में 18 प्लस लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. इसके लिए केंद्र बनाये गये हैं. तेजी से लोगों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण केंद्रों में वृद्धि की गयी है. 29 मई यानी शनिवार से 38 केंद्रों पर टीका लगाया जायेगा. रांची के डीडीसी विशाल सागर ने वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद 10 केंद्र बढ़ाये गये हैं, ताकि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन दी जा सके.
रांची में 18 प्लस लोगों को तेजी से कोरोना वैक्सीन दी जाए. इसे लेकर रांची के उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने बैठक की और वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद टीकाकरण को लेकर 10 केंद्र बढ़ाये गये हैं. पहले 28 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था. 29 मई से रांची में 38 केंद्रों पर वैक्सीन दी जायेगी.
वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने बताया कि रांची जिला में और टीकाकरण केंद्र खोले जाने हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण का लाभ दिया जा सके. 29 मई 2021 से रांची जिला में 10 और 18 प्लस वैक्सीनशन सेंटर शुरू होंगे. इस तरह कुल सक्रिय टीकाकरण केंद्रों की संख्या जिले में 38 हो जाएगी. डीडीसी ने बताया कि रांची जिला प्रशासन 100 टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाने पर विचार कर रहा है.
रांची जिला में चल रहे विभिन्न 45 प्लस के टीकाकरण केंद्रों में जहां कम लाभार्थी आ रहे हैं वहां संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपविकास आयुक्त ने अपने स्तर से टीकाकरण का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीडीओ अपने क्षेत्र में मुखिया एवं प्रबुद्ध लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें ताकि लोगों में जागरूकता आए. बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने मोबाइल वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की. आपको बताएं कि जल्द ही राज्य सरकार द्वारा मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra