Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज शुक्रवार को रांची में हरी झंडी दिखाकर विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. कोरोना से बचाव के लिए विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग में ये विशेष चलंत टीकाकरण अभियान मील का पत्थर साबित होगा. आपको बता दें कि इसके जरिए 45 प्लस लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
आज से विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत रांची से की गई है. इसमें 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन दी जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह रांची में शुरू हुआ है. जल्द ही राज्य के अन्य जिलों में इसकी शुरुआत की जायेगी.
"राज्य के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा टीका"
आज से 2 विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई जिसमें 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन दिया जाएगा,पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह रांची में शुरू हुआ हैं और जल्द ही राज्य के अन्य जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी। pic.twitter.com/pLURX9FqtQ
— Banna Gupta (@BannaGupta76) May 28, 2021
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में हर किसी को वैक्सीन दिलाने के लिए सरकार तत्पर है. वैक्सीनेशन से इस जंग को जीतने में मदद मिलेगी. इसी दिशा में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज रांची से की गयी है. जल्द ही अन्य जिलों में इसकी शुरुआत की जायेगी. राज्य के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक टीका पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है और तेजी से इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग में ये विशेष चलंत टीकाकरण अभियान मील का पत्थर साबित होगा. आपको बता दें कि इसके जरिए 45 प्लस लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra