26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination In Jharkhand : रांची में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इन 24 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण, ये है आपका नजदीकी सेंटर

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. आज रांची जिले में कुल 24 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. शहरी क्षेत्र में 23 और ग्रामीण क्षेत्र में नामकुम प्रखंड के सीएचसी और पंचायत में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. इन सभी टीकाकरण केंद्रों में कोवैक्सीन (Covaxin) का 1st और 2nd डोज दिया जा रहा है.

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. आज रांची जिले में कुल 24 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. शहरी क्षेत्र में 23 और ग्रामीण क्षेत्र में नामकुम प्रखंड के सीएचसी और पंचायत में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. इन सभी टीकाकरण केंद्रों में कोवैक्सीन (Covaxin) का 1st और 2nd डोज दिया जा रहा है.

रांची शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों की सूची

1. राजकीय प्राथमिक विद्यालय – 2 (हिंदी) थड़पखना

2. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी-1 कैम्पस, डोरंडा

3. एसडीए मिशन स्कूल, बरियातू

4. वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक

5. राम लखन यादव कॉलेज, कोकर

6. एटीआई कैंपस, मोरहाबादी

7. आईटीआई एग्जामिनेशन बिल्डिंग

8. संत लुइस प्राइमरी स्कूल

9. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा

10. राज्य योग केंद्र जेल रोड

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अगले हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम, बारिश और वज्रपात को लेकर क्या है पूर्वानुमान

11. रोटरी क्लब, क्लब रोड

12. यूनाइटेड मिडिल स्कूल, हिनू

13. नेपाल हाउस (वर्कप्लेस)

14. हाई कोर्ट (वर्कप्लेस)

15. सदर हॉस्पिटल(वर्कप्लेस)

16. मोबाइल वैन-1(वर्कप्लेस)

17. प्रोजेक्ट भवन (वर्कप्लेस)

18. विधानसभा (वर्कप्लेस)

19. एजी ऑफिस डोरंडा (वर्कप्लेस)

20. संत पॉल स्कूल (वर्कप्लेस)

21.वेंडर मार्केट (वर्कप्लेस)

22. बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड (वर्कप्लेस)

23. योग केंद्र जीबीआई कैंपस, नामकुम (वर्कप्लेस)

ग्रामीण क्षेत्र के लिए टीकाकरण केंद्र

1. सीएचसी नामकुम

Also Read: Unlock 5.0 In Jharkhand : आज से खुल सकेंगी झारखंड में 8 बजे रात तक दुकानें, अंतर जिला बस सेवा भी होगी शुरू, जानें और किन चीजों में मिली छूट और किस पर पाबंदी जारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें