19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccinations Update News : रांची के इन जगहों पर आप लगा सकते हैं फ्री में कोरोना टीका, इन सेंटर्स के बारे में जानें

Corona vaccinations Update News, Jharkhand News (रांची) : झारखंड में इनदिनो कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव बढ़ने लगा है. इसी का नतीजा है अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही आंकड़ें 1000 के पार पहुंच गयी है. इधर, केंद्र और राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में लोगों को काेरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. रांची जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फ्री में कोरोना टीका के लिए रांची शहर में 23 वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं.

Corona vaccinations Update News, Jharkhand News (रांची) : झारखंड में इनदिनो कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव बढ़ने लगा है. इसी का नतीजा है अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही आंकड़ें 1000 के पार पहुंच गयी है. इधर, केंद्र और राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में लोगों को काेरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. रांची जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फ्री में कोरोना टीका के लिए रांची शहर में 23 वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं.

सरकारी व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं रांची जिला प्रशासन ने रांची शहर के 23 वैक्सीन सेंटर में फ्री में कोरोना टीका देने की व्यवस्था की है. इन सेंटरों में लोग फ्री में काेरोना टीका लगा सकते हैं. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में भी सरकारी व्यवस्था के तहत नि:शुल्क कोरोना टीका विभिन्न सेंटरों में लगाये जा रहे हैं. वहीं, प्राइवेट अस्पताल में भी शुल्क लेकर कोरोना टीका लगाये जा रहे हैं.

Also Read: Coronavirus Update News : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना संक्रमित, झारखंड के नेताओं ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

रांची शहर के इन 23 सेंटर में है फ्री में कोरोना टीका लेने की सुविधा
– सदर हॉस्पिटल, रांची
– IMA हॉल, करमटोली
– रिसालदार नगर, डोरंडा
– IAS क्लब, राजभवन रोड
– कम्यूनिटी सेंटर, अशोक नगर
– नगर निगम हॉस्पिटल, रातू रोड
– पुलिस लाइन, कांके रोड
– UPHC, चुटिया (राम मंदिर)
– नेपाल हाउस, डोरंडा
– प्रोजेक्ट बिल्डिंग, धुर्वा
– ओल्ड विधानसभा, सेक्टर-टू, धुर्वा
– न्यू पुंदाग
– मेट्रो गली गुरुद्वारा
– झारखंड जगुआर
– रेड क्रॉस, मोरहाबादी
– कृषि भवन, कांके
– पीपी कंपाउंड, हिंदपीढ़ी
– रेलवे हॉस्पिटल, हटिया
– मेकॉन
– CCL, कांके रोड
– HEC, सेक्टर-3 और
– CRPF, धुर्वा

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें