13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine : रांची समेत झारखंड के इन पांच जिलों में होगी कोरोना वैक्सीन की रिहर्सल

Corona Vaccine : रांची : कोरोना वैक्सीन की रिहर्सल के लिए दो जनवरी को झारखंड में ड्राइ रन होगा. इसकी पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने बताया कि भारत सरकार ने रांची जिले में ड्राइ रन की अनुमति दी है, लेकिन राज्य में रांची के साथ-साथ चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पलामू और पाकुड़ में भी ड्राइ रन किया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup MishraCorona Vaccine : रांची : कोरोना वैक्सीन की रिहर्सल के लिए दो जनवरी को झारखंड में ड्राइ रन होगा. इसकी पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने बताया कि भारत सरकार ने रांची जिले में ड्राइ रन की अनुमति दी है, लेकिन राज्य में रांची के साथ-साथ चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पलामू और पाकुड़ में भी ड्राइ रन किया जायेगा.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने बताया कि इससे तैयारियों का रिहर्सल भी हो जायेगा. यह बिल्कुल टीकाकरण अभियान जैसा ही होता है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि ड्राइ रन के तहत, कोविड-19 टीके के प्रशीतन भंडार, उसकी ढुलाई के इंतजाम, टीकाकरण स्थल पर भीड़ का प्रबंधन, सोशल डिस्टैंसिंग, टीका में लगनेवाले समय की जांच की जायेगी. टीकाकरण का मॉक ड्रिल भी होगा. बूथ में उसी तरह डॉक्टर और नर्स रहेंगे, जैसे टीकाकरण में उन्हें रहने का प्रशिक्षण दिया गया है. इससे टीकाकरण में आनेवाली चुनौतियों का पता चलेगा. इस दौरान यदि किसी तरह के सुधार की जरूरत महसूस होती है, तो उसे चिह्नित कर समय से पहले ही सुधार कर लिया जायेगा.

Also Read: PM Modi In Jharkhand LIVE : पीएम नरेंद्र मोदी की नये साल के पहले दिन झारखंड को लाइट हाउस की सौगात

स्वास्थ्य सचिव ड्राइ रन को लेकर एक जनवरी को चिह्नित जिलों के उपायुक्तों व सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. ड्राइ रन के लिए तीन रूम का बूथ बनाया जायेगा. पहले रूम में टीका लेनेवालों का निबंधन होगा. दूसरे रूम में टीकाकरण होगा. तीसरे रूम में टीका लेनेवाले को कम से कम आधे घंटे तक निगरानी रखा जायेगा. बूथ किसी अस्पताल के आसपास ही बनाना है. झारखंड सरकार टीकाकरण की तैयारी पूरी कर चुकी है. राज्य में 7000 वैक्सीनेटर कोरोना का टीका लगायेंगे. इसके लिए प्रशिक्षण पूरा हो चुका है.

Also Read: New Year 2021 : पीएम नरेंद्र मोदी नववर्ष के पहले दिन झारखंड को देंगे लाइट हाउस का तोहफा

केंद्र सरकार ने 17.08 लाख सीरिंज की पहली खेप भेज दी है, जिन्हें जिलों में भेजा जा रहा है. जिलों से लेकर प्रखंड तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए 275 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाये गये हैं. रांची के नामकुम में वैक्सीन का स्टेट वेयर हाउस बना है. देवघर व पलामू में रीजनल वैक्सीन वेयर हाउस बना है, जबकि जमशेदपुर में तीसरा रीजनल वैक्सीन वेयर हाउस बन रहा है. केंद्र सरकार ने झारखंड को वाकिंग कूलर(डब्ल्यूसी) और वाकिंग फ्रीजर(डब्ल्यूएफ) वैन आवंटित किया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें