19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुल गया रांची का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, बगैर मास्क की नहीं हो पाएगी इंट्री

शहर का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक डेली मार्केट अब खुल गया है हालांकि अभी भी बाजार की सारी दुकानें नहीं खुली है लेकिन लगभग 100 दुकानें आज खुल गयी. ग्राहक आ रहे हैं. हमने यहां के दुकानदारों से बात की यहां की स्थिति पहले से कितनी बदली है यह भी समझने की कोशिश की. पढें पंकज कुमार पाठक की रिपोर्ट

रांची : शहर का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट (डेली मार्केट) अब खुल गया है, हालांकि अभी भी बाजार की सारी दुकानें नहीं खुली हैंं, लेकिन लगभग 100 दुकानें बुधवार से खुल गयीं. ग्राहक आ रहे हैं. हमने यहां के दुकानदारों से बात की यहां की स्थिति पहले से कितनी बदली है यह भी समझने की कोशिश की. पढें पंकज कुमार पाठक की रिपोर्ट

.

https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/693484248133554/
बगैर मास्क के नहीं है इंट्री

डेली मार्केट में अगर आप प्रवेश करना चाहते हैं तो आपको मास्क पहनकर ही इंट्री मिलेगी. बगैर मास्क के आप इंट्री नहीं कर पायेंगे. डेली मार्केट के गेट नंबर वन से आप इंट्री करेंगे यहां सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं जो इसका ध्यान रख रहे हैं कि बगैर मास्क के किसी की इंट्री ना हो. दुकानदार ने हमसे फेसबुक लाइव में हुई बातचीत में बताया कि यहां के दुकानदारों की तरफ से हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि जो बगैर मास्क के आये हैं उन्हें मास्क दें, हम मास्क के पैसे नहीं ले रहे हैं. उसके बाद ही उन्हें आने की इजाजत दें. गेट नंबर तीन से ही आप बाहर निकल सकेंगे जिस एक गेट नंबर एक या दो से आपने प्रवेश किया है उसी से आपको प्रवेश को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी.

दुकान के बाहर खड़े रहने के लिए उचित दूरी पर निशान बनाये गये हैं. जो भी लोग अंदर प्रवेश करें उन्हें इस निशान को ध्यान में रखकर खरीदारी करने की इजाजत है, हालांकि कई जगहों पर लोग दुकान के अंदर भी प्रवेश कर रहे हैं लेकिन यहां ज्यादातर दुकानदारों ने भी मास्क पहन रखा है और कई दुकानों में हैंड सैनिटाइजर भी रखा गया है.

कैसा है बाजार

हमने एक मोबाइल रिपेयर की दुकान से बातचीत की उन्होंने कहा, ग्राहक कम है आम दिनों की तरह ही हैं. एक् दूसरी दुकानदार ने बताया कि देखिये, असर तो है . इतने दिन बाद दुकानें खुली है ज्यादातर लोग गांव से या छोटे शहरों से हमारे यहां खरीदारी या मोबाइल रिपेयर करवाने आते हैं उन्हें हमतक आने में अभी वक्त लगेगा. इतने दिनों बाद दुकानें खुली है तो हम अचानक से सबकुछ पहले जैसे की उम्मीद तो नहीं कर सकते. बहुत सारे लोग हैं जो हमारे यहां काम करते थे वह अपने घर चले गये हैं उन्हें भी लौटने में वक्त लगेगा. लोग आ तो रहे हैं. बहुत सारे लोग जिनका इस लॉकडाउन में फोन खराब हो गया और जरूरी है वह आ रहे हैं. घड़ी के थोक विक्रेता नदीम बताते हैं, बाजार बहुत अच्छा तो नहीं है. अभी कोई खास बिक्री नहीं है आप देख तो रहे हैं.

डेली मार्केट से सटे फल और सब्जी मंडी का क्या है हाल

डेली मार्केट से सटी सब्जी की दुकानें फिलहाल बंद है यहां के लोगों ने बताया कि यहां कल से 10 या आठ दुकानें खुलेगी. एक तरफ की दुकानें एक दिन खुलेंगी और दूसरे साइड की दुसरे दिन. मोहम्मद परवेज ने बताया कि हमें भी उम्मीद है कि कल से दुकानें खुलेगी. सरकार की यह रणनीति बहुत अच्छी है इस नियम से मैं खुश हू्ं. कोरोना काल के दौरान सरकार ने मदद की, कोई परेशानी नहीं हुई. प्रशासन ने भी हमारी काफी मदद की. मैं आम नागरिक हूं किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा हूं सरकार ने बेहतर काम किया है. सरकार ने हर तरीके से बेहतर काम किया है. केंद्र और राज्य सरकार से भी बेहतर काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें