17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के कोरोना योद्धा मोहित चोपड़ा ने 10 बार किया प्लाज्मा दान, टाइटर लेवल को लेकर रिम्स के डॉक्टर्स भी हैं हैरान, पढ़िए प्लाज्मा दानवीर की कहानी

Corona Warrior, Plasma donor Covid, रांची न्यूज (राजीव पांडेय) : कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा को एक अहम हथियार माना जा रहा है. ऐसे में कोरोना विजेताओं के शरीर में वायरस से लड़ने को लेकर प्लाज्मा के रूप में जो प्रतिरोधक क्षमता तैयार हो रही है, उसको इलाज में अहम माना जा रहा है. झारखंड में रांची के मोहित चोपड़ा अब तक सबसे अधिक दस बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं. वह प्लाज्मा दानवीर बन गये हैं. रिम्स के ब्लड बैंक में मोहित द्वारा किये गये सभी प्लाज्मा दान का रिकॉर्ड मौजूद है.

Corona Warrior, Plasma donor Covid, रांची न्यूज (राजीव पांडेय) : कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा को एक अहम हथियार माना जा रहा है. ऐसे में कोरोना विजेताओं के शरीर में वायरस से लड़ने को लेकर प्लाज्मा के रूप में जो प्रतिरोधक क्षमता तैयार हो रही है, उसको इलाज में अहम माना जा रहा है. झारखंड में रांची के मोहित चोपड़ा अब तक सबसे अधिक दस बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं. वह प्लाज्मा दानवीर बन गये हैं. रिम्स के ब्लड बैंक में मोहित द्वारा किये गये सभी प्लाज्मा दान का रिकॉर्ड मौजूद है.

रिम्स के डॉक्टर मोहित के शरीर में कोरोना वायरस के विरुद्ध तैयार हुई एंटीबॉडी (टाइटर लेवल) से आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि इतने दिनों तक एंटीबॉडी जमा नहीं रहता है. मोहित ने कोरोना को मात देकर प्लाज्मा दान के लिए जब पहली बार टाइटर टेस्ट कराया, तो उसका लेवल 8.31 था. पांच से छह बार प्लाज्मा दान के बाद डॉक्टरों को लगा कि टाइटर का लेवल कम हो जायेगा, लेकिन मोहित दान करते रहे व टाइटर लेवल निर्धारित मानक से कम नहीं हुआ. बुधवार को रिम्स ब्लड बैंक में मोहित ने जब 10 वीं बार टाइटर टेस्ट कराया, तो उसका लेवल 4:31 मिला. यानी अभी भी उनके शरीर में वायरस के विरुद्ध लड़ने की क्षमता मौजूद थी.

Also Read: झारखंड की पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि से हुई खरीदारी में अनियमितता की होगी निगरानी जांच, पंचायती राज निदेशक ने दिया ये निर्देश

टाइटर लेवल चार से नीचे होने पर प्लाज्मा दान नहीं किया जा सकता है. आइसीएमआर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि प्लाज्मा दान वही कर सकता है, जिसके टाइटर का लेवल चार से कम नहीं हो. मोहित का टाइटर अभी भी निर्धारित मानक से ऊपर है. विशेषज्ञों की मानें, तो प्लाज्मा दान करने से पहले व्यक्ति का टाइटर टेस्ट किया जाता है. मानक को पूरा करनेवाले का प्लाज्मा शरीर से लिया जाता है.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को विधायक सरयू राय ने लिखा पत्र, झारखंड स्थापना दिवस पर हुए खर्च की कराएं जांच, पूर्व सीएम रघुवर दास की बढ़ेंगी मुश्किलें

प्लाज्मा दानवीर मोहित चोपड़ा ने बताया कि वह ‘लाइव सेवर्स’ से जुड़े हैं. पहली बार प्लाज्मा दान किया, तो यह नहीं पता था कि वह 10 बार तक यह सेवा कार्य कर पायेंगे. कहा कि यह ईश्वर की मेहरबानी है कि हर बार मेरा टाइटर निर्धारित स्तर से अधिक पाया गया. दान करने के बाद किसको मेरा प्लाज्मा चढ़ाया गया, यह नहीं जानता, लेकिन जिसे भी फायदा हुआ हो, इसकी मुझे खुशी है. 10 वीं बार दान किया गया प्लाज्मा रिम्स से जमशेदपुर गया है, लेकिन किसको, यह पता नहीं है. दान करने के बाद किसको इसका फायदा मिला, इसकी खोज हम नहीं करते हैं.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, झारखंड में 700 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, छत्तीसगढ़ की सीमाएं सील

कब-कब किया प्लाज्मा दान

पहला 03 अगस्त 2020

दूसरा 20 अगस्त 2020

तीसरा 06 नवंबर 2020

चौथा 22 नवंबर 2020

पांचवां 10 दिसंबर 2020

छठा 26 दिसंबर 2020

सातवां 10 जनवरी 2021

आठवां 31 जनवरी 2021

नौवां 06 मार्च 2021

दसवां 31 मार्च 2021

Also Read: Bank Holidays In April 2021 : झारखंड में अप्रैल में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, 15 को सरहुल की छुट्टी, समय से पहले निपटा लें जरूरी काम, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें