12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 नये संक्रमित मिले , रिम्स के तीन डाॅक्टर व नर्स भी हैं शामिल

रांची में रविवार को 96 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व रिम्स के डॉक्टर व कर्मचारी की संख्या 34 है. इन संक्रमितों मेंं रिम्स के तीन जूनियर डॉक्टर सहित नर्स व कर्मचारी भी हैं. इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 49 हो गयी है.

परेशानी : अब तक कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 49 तक पहुंची

रांची : रांची में रविवार को 96 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व रिम्स के डॉक्टर व कर्मचारी की संख्या 34 है. इन संक्रमितों मेंं रिम्स के तीन जूनियर डॉक्टर सहित नर्स व कर्मचारी भी हैं. इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 49 हो गयी है.

रविवार को एक डॉक्टर की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आयी है. इधर, रांची के विभिन्न इलाके से भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें पुलिस लाइन, हवाई नगर, हरमू, धुर्वा, अपर बाजार, चूना भट्ठा, नाला रोड, कोकर व बरियातू क्षेत्र के लोग शामिल हैं. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गयी है. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों को चिह्नित कर खाली जगह वाले अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

शव के इंतजार में घंटों खड़ा रहा मृत संक्रमित का परिवार : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में रविवार को चितरपुर गोला का रहने वाला एक परिवार कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार के इंतजार में दिनभर बैठा रहा. जानकारी के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कब होगा, यह बताने वाला वहां कोई नहीं था.

कार्डियोलॉजी वार्ड से मिला पाॅजिटिव : रिम्स कार्डियोलॉजी आइसीयू मेें भर्ती हृदय रोगी पॉजिटिव पाया गया है. अब तक यहां से सात संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरी ओर डॉक्टरों ने जांच करायी है, जिसमें वह निगेटिव आये हैं. वहीं, विभाग के दो डॉक्टरों ने जांच नहीं करायी है.

सीआइडी मुख्यालय आज बंद रहेगा : डोरंडा के राजा-रानी कोठी स्थित सीआइडी मुख्यालय में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था़ इसलिए सीआइडी मुख्यालय के पदाधिकारियों का चैंबर व सभी कार्यालय को सोमवार को सैनेटाइज किया जायेगा़ इसको देखते हुए साेमवार को मुख्यालय बंद रहेगा. मंगलवार को पूर्व की तरह मुख्यालय में सभी कामकाज होंगे. यह जानकारी एडीजी सीआइडी ने दी़

लिफ्टमैन के सुपरवाइजर को अब तक नहीं मिला बेड

रिम्स के लिफ्टमैन का सुपरवाइजर पॉजिटिव मिला है, लेकिन सात दिन बाद भी बेड नहीं मिला है. पॉजिटिव होने के बाद भी उसकाे कोविड अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया गया. लिहाजा, उसने खुद को ऑफिस में ही कोरेंटिन कर लिया है, ताकि परिवार के सदस्य चपेट में नहीं आ जायें. इधर, कैंसर विंग के सामने व डेंटल कॉलेज का परिसर होने से यहां डॉक्टरों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा है.

निर्णय : सुबह नौ से शाम छह बजे तक दुकानें खुलेंगी, आज से होगा लागू

कचहरी चौक व्यवसाय समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए समिति के सदस्य अपने प्रतिष्ठानों को (आवश्यक चीजों को छोड़ कर) सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोलेंगे. साथ ही रविवार को सभी प्रतिष्ठानों को (आवश्यक चीजों को छोड़ कर) पूरी तरह से बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है. कचहरी रोड, रेडियम रोड, सर्कुलर रोड, डिप्टीपाड़ा स्थित समिति के सदस्य इस समय का पालन करेंगे. यह व्यवस्था 27 जुलाई से लागू होगी. समिति के अध्यक्ष आरएस चौबे ने कहा कि यह छोटी-सी पहल कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने में कारगर साबित होगी. समिति के अध्यक्ष आरएस चौबे, सचिव विमल कुमार, सह सचिव प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष इंदर साहू सहित समिति के कई सदस्यों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया है.

अफवाह : कोरोना से मौत की झूठी खबर फैलाने पर एफआइआर दर्ज

रिसालदार बाबा स्थित कोविड सेंटर में मरीज की मौत की झूठी खबर फैलाने पर सेंटर के इंसिडेंट कमांडर मनोज कुमार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में लिखा है कि दिन के 12 बजे उनके मोबाइल पर स्मिता नामक लड़की का व्हाट्सएप मैसेज आया. इसमें लिखा था कि रिसालदार बाबा कोविड सेंटर में एक मरीज की मौत हो गयी है. सभी डॉक्टर व नर्स अस्पताल से बाहर निकल गये हैं. यहां न तो मरीजों को भोजन दिया जा रहा है न ही पानी मिल रहा है. कोई भी अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पा रहा है. इस मैसेज के कारण तीन घंटे तक प्रशासनिक अधिकारी परेशान रहे. मैं खुद अस्पताल पहुंचा तो पाया कि ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी. स्मिता की इस हरकत के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. अत: ऐसी भ्रामक सूचना फैलाने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें