25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 नये कोरोना संक्रमित मिले, 77 मरीज हुए स्वस्थ

झारखंड में हाल के दिनों में जितने संक्रमित मरीज मिले हैं, उससे कहीं अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड में स्वस्थ होने की दर 71 प्रतिशत से भी अधिक हो गयी है. शनिवार को कोरोना के 46 संक्रमित मिले हैं, जबकि 77 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 2340 हो गयी है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 1724 हो गयी है.

अब तक झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 2340

1724 हो चुके हैं स्वस्थ, कुल 604 एक्टिव केस

रांची : झारखंड में हाल के दिनों में जितने संक्रमित मरीज मिले हैं, उससे कहीं अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड में स्वस्थ होने की दर 71 प्रतिशत से भी अधिक हो गयी है. शनिवार को कोरोना के 46 संक्रमित मिले हैं, जबकि 77 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 2340 हो गयी है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 1724 हो गयी है.

12 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में इस समय कुल एक्टिव केस 604 ही रह गये हैं. शनिवार को सरायकेला से 11, पूर्वी सिंहभूम से 10, प सिंहभूम से एक, गुमला व बोकारो से पांच-पांच , हजारीबाग से तीन, धनबाद से एक, चतरा से दो, गिरिडीह से एक, देवघर से एक, कोडरमा से एक, साहिबगंज से दो, रांची से तीन पॉजिटिव मिले हैं. रांची में मिले तीनों संक्रमित रिम्स में भर्ती हैं. झारखंड में मिले 2339 कोरोना संक्रमितों में 1889 प्रवासी हैं. शनिवार को स्वस्थ होनेवालों में देवघर से 20, पूर्वी सिंहभूम से 15, कोडरमा से छह, रांची से चार, हजारीबाग से 13 और रामगढ़ से 19 लोग शामिल हैं.

नौ सीआरपीएफ के जवान संक्रमित :

सरायकेला-खरसावां जिला में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. एक पखवारा के बाद शनिवार को एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इनमें दुगनी कैंप के नौ सीआरपीएफ जवान हैं.

सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. अन्य दो पॉजिटिव में एक खरसावां प्रखंड से व एक राजनगर प्रखंड से है. डीसी ए दोड्डे ने बताया कि शनिवार को पॉजिटिव पाये गये सीआरपीएफ के नौ जवान छुट्टी से लौटे थे. सभी को कोरेंटिन किया गया था. इस दौरान उनमें सर्दी, बुखार व हाथ पैर में दर्द की शिकायत थी. डीसी ने बताया कि अन्य दो में खरसावां प्रखंड का रहने वाला युवक पंजाब के जालंधर से 15 जून को आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels