रांची : झारखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. सितंबर के पहले सप्ताह की तुलना में चौथे सप्ताह में चार हजार कम पॉजिटिव मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट 84 प्रतिशत हो गया है. यह लोगों के लिए राहत की बात है़ झारखंड में सितंबर माह के पहले सप्ताह में तीन लाख 49 हजार 213 सैंपल में 12629 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. दूसरे सप्ताह यानी सात से 13 सितंबर के बीच दो लाख 77 हजार 180 सैंपल की जांच हुई और 10407 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. तीसरे सप्ताह 14 से 20 सितंबर के बीच तीन लाख 86 हजार 671 सैंपल की जांच हुई और 9878 पॉजिटिव मिले. वहीं चौथे सप्ताह यानी 21 से 27 सितंबर के बीच दो लाख 98 हजार 746 सैंपल की जांच हुई और 8557 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. यह सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में सबसे कम है.
दूसरी ओर मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ गयी है. 30 अगस्त को झारखंड में रिकवरी रेट 69 प्रतिशत था, जो बढ़ कर 27 सितंबर को 84 प्रतिशत हो गया है. झारखंड में छह जिलों में 90 से 94 प्रतिशत तक रिकवरी रेट है. इनमें साहिबगंज, पलामू, रामगढ़, गिरिडीह, गढ़वा और सिमडेगा जिला शामिल हैं. सबसे अधिक साहिबगंज में 94 प्रतिशत रिकवरी रेट है. सबसे कम दुमका जिले में 75 प्रतिशत रिकवरी रेट है. वहीं राजधानी रांची का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत, धनबाद , हजारीबाग और जमशेदपुर का 83 प्रतिशत व देवघर का रिकवरी रेट 89 प्रतिशत है.
Also Read: झारखंड में कोरोना : कोरोना के 1123 नये संक्रमित मिले, रांची से सर्वाधिक मरीज; राज्य में 12 मरीजों की मौत
सप्ताह संक्रमित मिले
31 अगस्त से छह सितंबर 12629
07-13 सितंबर 10407
14-20 सितंबर 9878
21-27 सितंबर 8557
सीएमपीडीआइ ने दिया पीपीइ किट व ऑक्सीमीटर : कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सीएमपीडीआइ ने जिला प्रशासन को 300 पीपीइ किट व 10 ऑक्सीमीटर दिये. डीसी छवि रंजन ने कहा कि कोरोना को लेकर गैर सरकारी, पब्लिक व प्राइवेट संस्थाओं द्वारा प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है. यह स्वागतयोग्य है. इसके लिए हम सीएमपीडीआइ को धन्यवाद देते हैं. इस मौके पर सुमन रस्तोगी, सुषमा शंकर, शैलेश चंद्रा आदि उपस्थित थे.
Post by : Pritish Sahay