रांची : राज्य में कोरोना से अबतक 648 लोगों की मौत हो गयी है. बुधवार को मिले नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में अबतक अबतक 75089 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 61559 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 12282 है.
बुधवार को मिले नये संक्रमितों में बोकारो से 78, चतरा से तीन, देवघर से 21,धनबाद से 62, दुमका से 22, जमशेदपुर से 131, गढ़वा से 31,गिरिडीह से 21, गोड्डा से 17, गुमला से 14, हजारीबाग से 41, जामताड़ा से तीन, खूंटी से 56, कोडरमा से 22,लातेहार से छह, लोहरदगा से 28, पाकुड़ से 12, पलामू व रामगढ़ से 30-30, रांची से सर्वाधिख 413 मिले हैं. वहीं सरायकेला से 25, सिमडेगा से पांच व प सिंहभूम से 70 संक्रमित शामिल हैं.
1232 स्वस्थ हुए : झारखंड में बुधवार को 1232 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो से 27, देवघर से 24, धनबाद से 111, दुमका से सात, जमशेदपुर से 50, गढ़वा से 25,गिरिडीह से 76, गोड्डा से 21, गुमला से 51, हजारीबाग से 77, खूंटी से 42,लोहरदगा से नौ, पाकुड़ से एक, पलामू से 54, रामगढ़ से 71, रांची से 285, साहिबगंज से छह, सरायकेला से 65, सिमडेगा से 88 व प सिंहभूम से 78 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं.
सचिवालय के दो लोग पॉजिटिव, कर्मियों में दहशत : सचिवालय स्थित ग्रामीण कार्य विभाग और जेएसआरआरडीए में दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर यहां के अन्य कर्मी सहमे हुए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग में एक अधिकारी और जेएसआरआरडीए में एक इंजीनियर पॉजिटिव पाये गये. कर्मियों का कहना है कि कार्यालय में एहतियात को लेकर खास व्यवस्था नहीं की गयी है.
डीटीओ कार्यालय में एक कर्मी पॉजिटिव, काम प्रभावित : डीटीओ कार्यालय में एक कर्मी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद बुधवार को काम प्रभावित रहा. कार्यालय को दो बार सैनिटाइज किया गया. हालांकि, कई कर्मी लंबित कामों को निबटाते दिखे. डीटीओ कार्यालय के बाहर नोटिस लगा दिया गया था कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण कार्यालय में काम प्रभावित है. कई लोगों से बॉक्स में आवेदन लिया गया. वाहनों की खरीद-बिक्री के मामले में केवल विक्रेता को ही आने का निर्देश दिया गया. गुरुवार को भी कार्य प्रभावित रहेगा. शुक्रवार से काम सुचारु रूप से हो सकेगा. डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा कि जरूरी होने पर लोग कार्यालय आयें.
राजधानी में 1063 घरों के 4532 लोगों की हुई स्क्रीनिंग : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से घर-घर जाकर सर्वे का काम किया जा रहा है. बुधवार को बरियातू, कांके रोड, हरमू, करमटोली एवं कोकर आदि क्षेत्रों में टीम ने 1063 घरों के 4532 लोगों की स्क्रीनिंग की. प्रशासन की टीम ने इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दी.
कोरोना कैंप में 835 की जांच, 74 पॉजिटिव : शहर की विभिन्न जगहों पर लगाये गये कोरोना जांच कैंप में बुधवार को 835 लोगों का सैंपल लिया गया. इसमें 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. रांची प्रेस क्लब में कोरोना जांच शिविर 26 को
रांची प्रेस क्लब जिला प्रशासन के सहयोग से पत्रकारों के लिए 26 सितंबर को कोरोना जांच शिविर लगायेगा. इसके लिए रांची प्रेस क्लब कार्यालय में 25 सितंबर शाम 5:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पूर्व दो अगस्त को रांची प्रेस क्लब में करीब 70 पत्रकारों की कोविड जांच की गयी थी.
अब खादगढ़ा बस स्टैंड और एयरपोर्ट में भी होगी कोरोना जांच : राजधानी में फिलहाल पांच जगहों पर कैंप लगा कर कोरोना की जांच की जा रही है. गुरुवार से खादगढ़ा बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर भी कोरोना की जांच की जायेगी. सुबह 10 से शाम छह बजे तक लोगों का सैंपल लिया जायेगा.
इन जगहों लगाये गये कैंप : जिला स्कूल शहीद चौक, राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर, डोरंडा कॉलेज डोरंडा, जगन्नाथपुर क्लब गोल चक्कर धुर्वा, तरुण विकास मवि महादेव टोली चुटिया, खादगढ़ा बस स्टैंड व बिरसा मुंडा एयरपोर्ट.
Post by : Pritish Sahay