25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : राजधानी में 258 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, दहशत में जी रहे है पुलिस के जवान

रांची में तैनात जिला बल, आइआरबी, जैप तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ही जेल में तैनात कर्मियों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है़ इसका कारण है कि संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं है़

रांची : रांची में तैनात जिला बल, आइआरबी, जैप तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ही जेल में तैनात कर्मियों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है़ इसका कारण है कि संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं है़ दूसरी ओर पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों की अब तक जांच नहीं हुई है.

रांची जिला में तैनात कुल 258 पुलिसकर्मी पॉजिटिव है़ं इनमें जिला बल के 152 तथा आइआरबी, जैप व अन्य पुलिसकर्मी की संख्या 100 है़ वहीं, बरियातू थाना प्रभारी सहित 18 पुलिसकर्मी संक्रमित है़ं पुलिसकर्मियों का कहना है कि बरियातू थाना को हिंदपीढ़ी थाना की तरह कुछ दिन के लिए बंद कर अन्य पुलिसकर्मियों को होम कोरेंटिन कर देना चाहिए़ टीओपी से कुछ दिन लिए थाना शिफ्ट कर देना चाहिए़

जेल में 104 कैदियों सहित 212 लोग संक्रमित : दूसरी ओर होटवार जेल में 104 कैदियों सहित 212 लोग संक्रमित हो गये है़ं तीन दिनों में सात सौ लोगों की जांच में सभी की रिपोर्ट आने के बाद इतने संक्रमित निकले है़ं इनमें पांच महिला सुरक्षाकर्मी शामिल है़ं उन्हें कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया है़ जबकि बाकी लोग जेल के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत है़ं जेल के 150 स्टाफ बाहर नहीं निकल रहे हैं और न ही कोई अंदर जा रहा है़ जे ल अधीक्षक हामिद अख्तर के अनुसार 80 जवान बैरक में तथा 20 स्टाफ होम कोरेंटिन है़ं

कोरोना से बचाव के लिए थानों में बना कैनोपी : कोरोना से बचाव के लिए रांची पुलिस ने हर थाना परिसर अथवा थाना के बाहर कैनोपी (टेंट से बनी झोपड़ी) बनाया गया है़ कैनोपी में एक अोडी (ऑन ड्यूटी)अफसर हमेशा तैनात रहते हैै़ं ओडी अफसर के टेबल के आगे ऊपर से नीचे तक पारदर्शी प्लास्टिक लगा हुआ है़ लोग उस प्लास्टिक के पीछे से अपनी समस्या बताते है़ं उसके बाद आवेदन लिख कर वहां रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल देते है़ं 24 घंटे के बाद ड्रॉप बाॅक्स से आवेदन निकाल कर उसे सैनिटाइज किया जाता है और प्राथमिकी दर्ज की जाती है़

गोंदा थाना के बाहर केनोपी बना दिया गया हैै़ वहीं थाना के प्रवेश द्वार में ताला लगा दिया गया है़ थाना के पीछे बने प्रवेश द्वार से सदर डीएसपी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मी अंदर जाते है़ं इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि आम लोगों की समस्या तो हर हाल में सुननी है़ संक्रमण से बचने के लिए इस प्रकार की व्यवस्था की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें