17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की रफ्तार धीमी होते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी, पढ़िए क्या कहते हैं अधिकारी

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना के मामले कम होते ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर जानेवाले यात्रियों की संख्या में अब धीरे-धीरे वृद्धि होने लगी है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे बड़े शहर अनलॉक हो रहे हैं. वैसे-वैसे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. एक जून को एयरपोर्ट पर सात विमान आये और सात गये. इससे 597 यात्री उतरे और 953 गये, जबकि नौ जून को नौ विमान आये और गये. इससे 694 लोग आये और 1147 यात्री गये. आपको बता दें कि रांची से 31 विमानों के उड़ने की अनुमति है.

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना के मामले कम होते ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर जानेवाले यात्रियों की संख्या में अब धीरे-धीरे वृद्धि होने लगी है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे बड़े शहर अनलॉक हो रहे हैं. वैसे-वैसे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. एक जून को एयरपोर्ट पर सात विमान आये और सात गये. इससे 597 यात्री उतरे और 953 गये, जबकि नौ जून को नौ विमान आये और गये. इससे 694 लोग आये और 1147 यात्री गये. आपको बता दें कि रांची से 31 विमानों के उड़ने की अनुमति है.

रांची के बिरसा मुंडा एयरोपोर्ट पर एक जून को एयरपोर्ट पर सात विमान आये और सात गये. इससे 597 यात्री उतरे और 953 गये. इसी तरह दो जून को नौ विमान आये और गये. इससे 895 यात्री आये और 967 यात्री गये. तीन जून को छह विमान आये व गये. इससे 468 यात्री आये व 702 यात्री गये. चार जून को नौ विमान आये व गये. इससे 805 यात्री आये व 1083 गये. पांच जून को आठ विमान आये व गये. इससे 810 यात्री आये व 1259 गये.

Also Read: Jharkhand Rajya Sabha Elections 2016 : राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग केस में पीसी एक्ट जोड़ने को लेकर रांची की अदालत ने क्या सुनाया फैसला, पूर्व सीएम रघुवर दास की कितनी बढ़ेंगी मुश्किलें

रांची के बिरसा मुंडा एयरोपोर्ट पर छह जून को 10 विमान आये व गये. इससे 1253 यात्री आये और 1413 गये. सात जून को सात विमान आये और गये. इससे 510 यात्री आये और 815 गये. आठ जून को सात विमान आये और गये. इससे 610 यात्री आये और 987 गये. नौ जून को नौ विमान आये और गये. इससे 694 लोग आये और 1147 यात्री गये.

Also Read: पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कल, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

आपको बता दें कि रांची से 31 विमानों के उड़ने की अनुमति है, लेकिन यात्रियों की संख्या में कमी के कारण अधिकतर विमान को रद्द कर दिया गया है. यहां से दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, कोलकाता, मुंबई आदि जगहों के लिए विमान सेवाएं हैं.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : देश के किसी भी हिस्से से आ रहे हैं झारखंड, तो रजिस्ट्रेशन कराना है जरूरी, परिवहन विभाग ने जारी किया नया आदेश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें