18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस का आउटरीच अभियान, कोरोना प्रभावितों का सर्वे कर रहे कोरोना वॉरियर्स

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कोरोना प्रभावितों का सर्वे कराया जा रहा है. आउटरीच सर्वे अभियान में पार्टी के करीब तीन हजार कार्यकर्ता जुट गये हैं. इसको लेकर पार्टी की ओर से सभी प्रखंडों में 10-10 कोरोना योद्धा की सूची तैयार की गयी है. यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा.

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कोरोना प्रभावितों का सर्वे कराया जा रहा है. आउटरीच सर्वे अभियान में पार्टी के करीब तीन हजार कार्यकर्ता जुट गये हैं. इसको लेकर पार्टी की ओर से सभी प्रखंडों में 10-10 कोरोना योद्धा की सूची तैयार की गयी है. यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा.

झारखंड में कांग्रेस की ओर से कोरोना प्रभावितों का सर्वे किया जा रहा है. आउटरीच सर्वे अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 से प्रभावित लोगों, मृतक परिवार तथा कोरोना से रोजगार खोने वाले सदस्यों का डाटा एकत्र कर वास्तविक स्थिति से केंद्र सरकार को अवगत कराना है. प्रभावित परिवारों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की तरफ से शोक पत्र प्रेषित किये जायेंगे.

Also Read: झारखंड में मुर्गी शेड घोटाला, शेड बनाया भी नहीं और निकाल लिए पूरे पैसे, महिलाएं आक्रोशित

अभियान की सफलता के लिए सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रखंड अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शहरी इलाकों में ऑटो चालक, रिक्शा चालक, बैटरी रिक्शा चालक, मैकेनिक, घरेलू कामगार, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले डिलीवरी ब्वॉय, प्लंबर मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, मैकेनिक, स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी पटरी, ठेला खोमचा वाले तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किसान, कृषि श्रमिक, हस्तकरघा, धोबी, लोहार, बुनकर, कुम्हार, बढ़ई एवं स्कूली शिक्षक के लक्ष्य समूहों के वास्तविक स्थिति की पहचान की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Unlock 5.0 News : झारखंड में Unlock 5 में भी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर है पाबंदी, मंदिर के पुजारियों व श्रद्धालुओं ने सरकार से की ये अपील

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें