12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की रिकवरी रेट झारखंड में 95 फीसदी से अधिक, 10 हजार से नीचे आये एक्टिव केस, जानें ताजा हालात

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, राज्य में रविवार को कोरोना से 1724 लोग स्वस्थ हुए. वहीं, 703 नये संक्रमित पाये गये. 19 संक्रमितों ने अपनी जान गंवायी. इनमें सिर्फ रांची में 13, पूर्वी सिंहभूम में दो, बोकारो, गोड्डा, हजारीबाग व सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित थे. शनिवार को राज्य में 1647 लोग स्वस्थ हुए थे. 823 नये संक्रमित मिले थे. वहीं 13 की मौत हुई थी.

Coronavirus Update Jharkhand रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट देश की तुलना में 4.28 फीसदी ज्यादा है. देश में 91.30 फीसदी है, जबकि राज्य में रिकवरी रेट 95.58 फीसदी है. वहीं, बीते सात दिनों में राज्य में कोरोना ग्रोथ रेट 0.22 फीसदी रहा, जबकि देश में यह आंकड़ा 0.49 फीसदी रहा. हालांकि, देश में मौत की दर 1.20 फीसदी की तुलना में झारखंड में 1.47 फीसदी की दर से संक्रमितों की मौत हो रही है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, राज्य में रविवार को कोरोना से 1724 लोग स्वस्थ हुए. वहीं, 703 नये संक्रमित पाये गये. 19 संक्रमितों ने अपनी जान गंवायी. इनमें सिर्फ रांची में 13, पूर्वी सिंहभूम में दो, बोकारो, गोड्डा, हजारीबाग व सिमडेगा में एक-एक कोरोना संक्रमित थे. शनिवार को राज्य में 1647 लोग स्वस्थ हुए थे. 823 नये संक्रमित मिले थे. वहीं 13 की मौत हुई थी.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 84,41,008 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. इनमें से 84,34,488 सैंपल की जांच हुई है. इस समय बैकलॉग में 6520 सैंपल हैं. जबकि अब तक 80,97,545 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 336943 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें से 322060 स्वस्थ हुए हैं. जबकि अब तक 4977 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 9906 हैं.

प्रखंडों में 2923 की जांच, 10 मिले पॉजिटिव :

जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों में चलाये जा रहे अभियान के दौरान में रविवार को रांची जिले के सभी प्रखंडों में 2923 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें 10 संक्रमित पाये गये. जांच कर रही टीम ने सभी को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है.

  • रविवार को राज्य में 703 नये संक्रमित मिले, 19 की हुई मौत

  • हजारीबाग से 105, पू सिंहभूम से 96, रांची से 72 नये केस मिले

  • देश के मुकाबले राज्य में 4.28 फीसदी ज्यादा है रिकवरी रेट

  • देश की तुलना में झारखंड में मृत्य दर ज्यादा अभी चिंता का विषय

छह दिनों का लेखाजोखा

तिथि स्वस्थ नये केस मौत

29 मई 1647 823 13

28 मई 1982 687 19

27 मई 1768 695 16

26 मई 2403 977 17

25 मई 3155 1247 20

24 मई 3291 1394 33

किस जिले में मिले कोरोना के नये केस

जिला केस

हजारीबाग 105

पू सिंहभूम 96

रांची 72

रामगढ़ 50

धनबाद 41

गोड्डा 32

जिला केस

बोकारो 29

गढ़वा 28

गुमला 28

चतरा 24

कोडरमा 21

लातेहार 21

जिला केस

प सिंहभूम 21

लोहरदगा 19

सिमडेगा 18

देवघर 17

गिरिडीह 15

सरायकेला 14

जिला केस

खूंटी 13

पलामू 13

पाकुड़ 10

जामताड़ा 08

साहिबगंज 05

दुमका 03

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें