Jharkhand News, Ranchi News रांची : झारखंड में चार नये अॉक्सीजन रिफिलिंग प्लांट खुल गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल 23 अॉक्सीजन रिफिलिंग प्लांट हो गये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सांसदों व विधायकों की बैठक में कह चुके हैं कि झारखंड अॉक्सीजन के मामले में अब आत्मनिर्भर होता जा रहा है. झारखंड न केवल अपने राज्य बल्कि देश के कई राज्यों के अॉक्सीजन की जरूरतों को पूरा कर रहा है. हाल ही में चार नये प्लांट खुले हैं. ये चार प्लांट धनबाद में पूजा ट्रेडर्स, बोकारो में मां चित्रलेखा प्राइवेट लिमिटेड, गिरिडीह में रूबी अॉक्सीजन व साईं अॉक्सीजन प्लांट हैं.
अप्रैल में अॉक्सीजन की किल्लत होता देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अॉक्सीजन टास्क फोर्स बनाया. उद्योग विभाग के निदेशक जीतेंद्र सिंह इस टास्क फोर्स के सचिव बनाये गये. कई अन्य आइएएस अधिकारियों को भी इस टास्क फोर्स में प्रतिनियुक्त किया गया. 10 अप्रैल के पहले पूरे राज्य में केवल 10 अॉक्सीजन रिफिलिंग प्लांट थे. इसके बाद अॉक्सीजन टास्क फोर्स ने अलग-अलग कंपनियों से बात की. एचइसी से भी बात की गयी. 25 अप्रैल तक नौ नये अॉक्सीजन रिफिलिंग प्लांट खुले. फिर 10 मई तक चार और खुले. यानी कुल 23 अॉक्सीजन रिफिलिंग प्लांट हो गये हैं.
बोकारो : बोकारो गैस कॉरपोरेशन, इस्टर अॉक्सीजन एंड एसीटिलिन प्राइवेट लिमिटेड, झारखंड स्टील इंडस्ट्रीज, मां चित्रलेखा प्राइवेट लिमिटेड
रांची : छोटानागपुर इंडस्ट्रियल गैस प्राइवेट लिमिटेड, माहेश्वरी मेडिकल अॉक्सीजन, एसके इंडस्ट्रियल गैसेस, अॉक्सी गैसेस, एचइसी
सरायकेला : माहेश्वरी उद्योग, बिहार एयर प्रोडक्ट
रामगढ़ : मोना गैसेस प्राइवेट लिमिटेड, एसएम प्रोसेस,
पूर्वी सिंहभूम : सचदेव इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड,जमशेदपुर गैसेस, स्पोक्सी गैस प्रोडक्ट,
हजारीबाग : महर्षि एयर सोल्यूशन
धनबाद : एसियाटिक गैसेस, पूजा ट्रेडर्स
देवघर : बिहार गैसेस लिमिटेड
गिरिडीह : रूबी अॉक्सीजन, साईं अॉक्सीजन
Posted By : Sameer Oraon