लाइव अपडेट
झारखंड में 23,869 कोरोना पॉजिटिव केस, 255 लोगों की मौत, 15,193 स्वस्थ हुए
झारखंड में अब तक 23,869 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 255 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15,193 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. इस तरह राज्य में कुल 8,421 एक्टिव केस रह गये हैं.
एक दिन में 8 लोगों की कोरोना से मौत
सोमवार को कोरोना से 8 लोगों की झारखंड में मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई. कोडरमा में 2 और धनबाद, साहिबगंज एवं सिमडेगा में 1-1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
17 जिलों के 394 लोग हुए स्वस्थ
झारखंड में सोमवार को 17 जिलों के 394 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. सबसे ज्यादा 61 लोग रांची में ठीक हुए हैं. देवघर में 26, दुमका में 5, पूर्वी सिंहभूम में 6, गिरिडीह में 23, गोड्डा में 13, गुमला में 4, हजारीबाग में 29, जामताड़ा में 9, लातेहार में 11, पाकुड़ में 1, पलामू में 60, रामगढ़ में 6, साहिबगंज में 19, सरायकेला में 30, सिमडेगा में 46 और पश्चिमी सिंहभूम में 45 लोग स्वस्थ हुए.
20 जिला में मिले 535 कोरोना संक्रमित
झारखंड के 20 जिलों में सोमवार को 535 कोरोना संक्रमित मिले. सबसे ज्यादा 152 पॉजिटिव केस पलामू में मिले. रांची में 92, बोकारो में 44, देवघर में 10, दुमका में 18, पूर्वी सिंहभूम में 39, गिरिडीह में एक, गोड्डा में 7, गढ़वा में 4, गुमला में 2, हजारीबाग में 30, जामताड़ा में 8, कोडरमा में 13, लातेहार में 19, पाकुड़ में 10, रामगढ़ में 16, साहिबगंज में 18, सरायकेला में 16, सिमडेगा में 9 और पश्चिमी सिंहभूम में 27 लोग कोरोना से संक्रमित मिले.
झारखंड में कोरोना के 535 नये केस मिले, 394 ठीक होकर घर गये, 8 लोगों की मौत
झारखंड में सोमवार (17 अगस्त, 2020) को कोरोना के 535 नये केस मिले हैं. वहीं, 394 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. पिछले 24 घंटे के दौरान 8 लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही झारखंड में मृतकों की संख्या बढ़कर 255 हो गयी.
स्पेशल ड्राइव में लिये गये 450 सैंपल, 8 कोरोना संक्रमित मिले
जामताड़ा में कोरोना जांच का विशेष अभियान चलाया गया. इसमें 450 लोगों के सैंपल लिये गये. कुल 8 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है.
पश्चिमी सिंहभूम का जल्द होगा अपना आरटीपीपीआर लैब
पश्चिमी सिंहभूम जिला का अब अपना आरटीपीसीआर लैब होगा. राज्य सरकार ने लैब की स्थापना को मंजूरी दे दी है. आईसीएमआर द्वारा आरटीपीसीआर लैब स्थापित होने से कोरोना की जांच की गति में तेजी आयेगी.
कोडरमा में एक दिन में रिकॉर्ड 94 लोग हुए स्वस्थ
कोडरमा जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच राहत भरी खबर है. एक दिन में रिकॉर्ड 94 लोग स्वस्थ हुए. स्पेशल कोविड19 अस्पताल होली फैमिली, डोमचांच के महिला महाविद्यालय व आईटीआई कॉलेज में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमितों में से 94 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. इन्हें आज छुट्टी दे दी गयी. सभी अपने घर गये.
पूर्वी सिंहभूम में हुई है सबसे अधिक मौत
पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 91 लोगों की मौत हुई है. दूसरे नंबर पर रांची है जहां कोरोना संक्रमण से 38 लोगों की मौत हुई है.
रांची में है सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
राज्य में कोरोना संक्रमितों की सूची में रांची 4367 मरीजों के साथ सबसे ऊपर है. यहां पर 2098 एक्टिव केस है. जबकि 2231 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
झारंखड में एक्टिव मामलों की संख्या
राज्य में फिलहाल 8288 एक्टिव मामले हैं जबकि 14,7999 लोग इस संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
सीआईएसएफ जवानों ने प्लाज्मा डोनेट किया
सीआईएसएफ पीवीयूएनएल पतरातू के दो जवानों ने कोरोना संक्रमितों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है. उनके प्लाज्मा को एक डॉक्टर के उपर चढ़ाया गया है. सीआईएसएफ के आइजी ने कहा की जरूरत पड़ने पर सीआईएसएफ के जवान प्लाज्मा डोनेट करेंगे
साइबर थाना के दारोगा कोरोना पॉजिटिव
कचहरी के सिटी कंट्रोल रूम परिसर स्थित साइबर थाना का के एक दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बता दें की साइबर थाना पहले से ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन में है. इसके बाद अब थाना को सैनिटाइज किया जा रहा है.
रिम्स से मिले चार संक्रमित
रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग से चार रविवार को चार संक्रमित मिले हैं. सभी मरीज थे, जो सामान्य वार्ड और रिकवरी वार्ड में भर्ती थे. दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी थी, इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
झारखंड हाइकोर्ट में आज से काम शुरू
झारखंड हाइकोर्ट में आज से काम शुरू हो जायेगा. बता दें कि कोर्ट के कई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे इसके बाद कोर्ट को सैनिटाइज करने के लिए दो दिन कोर्ट में काम बंद था.
रांची में 207 लोग हुए ठीक
रविवार को रांची में 113 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये जबकि 207 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौटे. सबसे ज्यादा 80 संक्रमित खेलगांव से स्वस्थ हुए.
14 लोगों की हुई मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 5, धनबाद में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 1, पलामू में 1, रांची में 3 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
566 लोगों ने दी कोरोना को मात
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही. क्योंकि जहं 24 घंटे में 546 नये मामले सामने आये वही 566 संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौटे.
रांची से मिले सबसे अधिक संक्रमित
झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में 546 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें रांची से 113, बोकारो से 23, चतरा से 1, देवघर से 51, धनबाद से 148, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम से 28, गढ़वा से 10, गिरोडीह से 9, गोड्डा से 6, गुमला से 23, हजारीबाग से 7, जामताड़ा से 4, खूंटी से 5, कोडरमा से 11, लोहरदगा से 13, पाकुड़ से 3, पलामू से 3, रामगढ़ से 27, सहिबगंज से 14, सराईकेला से 22, सिमडेगा से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 1 राज्य में कुल आंकड़े 23224 हुए.