14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में पहली बार एक दिन में कोरोना से 2 लोगों की मौत, रांची में एक साथ मिले 15 मरीज

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 44 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2386 हो गई है. राज्यभर में अब तक 1793 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वे घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 580 एक्टिव केस हैं. 13 संक्रमितों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना से 2 लोगों की मौत

झारखंड में संभवत: पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की मौत हुई है. रांची के 15 लोगों समेत कुल 40 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2426 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 15 पहुंच गयी है.

धनबाद में कोरोना से बचाव के लिए मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा

धनबाद नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा. 1-15 जुलाई तक निर्धारित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभी नाला-नाली, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सफाई, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग की जायेगी. कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस दौरान सभी लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.

साहिबगंज में शुरू हुआ डोर-टू-डोर सर्वे

साहिबगंज जिला में स्थित चैतीदुर्गा कंटेनमेंट जोन में मेडिकल टीम ने डोर-टू-डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग का काम शुरू किया. लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

राजमहल में चला विशेष अभियान

साहिबगंज जिला में कोरोना को हराने के लिए मास्क जांच तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन पर राजमहल में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क, हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों के चालान काटे जा रहे हैं. क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर ऑटो वालों के खिलाफ भी हो रही है कार्रवाई.

रांची में एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

झारखंड की राजधानी रांची में लंबे अरसे बाद सोमवार (29 जून, 2020) को एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सोमवार को प्रदेश में कुल 40 नये कोरोना के मरीज मिले हैं, जिसमें 15 सिर्फ रांची से हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा 11 मरीज पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. सिमेडगा में 3, सरायकेला, लोहरदगा, गढ़वा, में 2-2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, तो हजारीबाग, कोडरमा, साहिबगंज, देवघर और धनबाद में 1-1 मरीज में कोविड19 की पुष्टि हुई है.

2386 संक्रमित मरीज, 1793 स्वस्थ, 13 की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2386 हो गई है. राज्यभर में अब तक 1793 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 580 एक्टिव मरीज हैं. 13 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.

राज्य का रिकवरी रेट 75.84 फीसदी

झारखंड में दो हफ्ते में 648 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 1039 मरीज स्वस्थ हुए. रिकवरी रेट 28.15 फीसदी बढ़ा. देश के रिकवरी रेट के मुकाबले 17.34 फीसदी ज्यादा है झारखंड में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर. जून के पहले दो हफ्ते में राज्य का रिकवरी रेट 47.69 था, अब रिकवरी रेट 75.84 फीसदी हो गया है.

सात जिले से 69 मरीज स्वस्थ

झारखंड के सात जिलों से 69 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सिमडेगा से 31, गिरिडीह से 15, पूर्वी सिंहभूम से 9, गोड्डा से 7, रामगढ़ से 5, रांची एवं चतरा से 1-1 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. स्वस्थ होने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

झारखंड में 1793 संक्रमित स्वस्थ

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे ही तेजी से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. अब तक राज्यभर में 1793 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 69 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

मौत के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि

राजधानी रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती साहिबगंज के एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत के बाद इनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. वैसे स्वास्थ्य विभाग इस मौत को कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में शामिल नहीं कर रहा है. इसलिए अब तक कोरोना से 12 की मौत हो चुकी है.

10 जिले से 23 नये मरीजों की पुष्टि

झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य के 10 जिलों से 23 नये मरीजों की पुष्टि की गई. गिरिडीह, गढ़वा व पूर्वी सिंहभूम से चार-चार, हजारीबाग, लोहरदगा, कोडरमा व सरायकेला से दो-दो, रांची, पश्चिमी सिंहभूम व बोकारो से एक-एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

69 संक्रमित स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 69 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 23 नये संक्रमित मरीज विभिन्न जिलों से मिले हैं. आपको बता दें कि राज्यभर में अब तक कोरोना से संक्रमित 12 मरीजों की मौत हो चुकी है.

2365 संक्रमित मरीज, 1793 स्वस्थ

झारखंड में कोरोना के 23 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2365 हो गई है. राज्यभर में अब तक 1793 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 560 एक्टिव मरीज हैं. 12 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें