14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में 19 जुलाई को कोरोना के 137 नये मामले सामने आये, हजारीबाग में एक की मौत

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में कोरोना वायरस के 137 नये मामले रविवार (19 जुलाई, 2020) को सामने आये. इसके साथ ही हजारीबाग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कोरोना से पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 49 हो गयी है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 5,536 पहुंच गयी है. आज सबसे ज्यादा मामले रांची में पाये गये हैं. यहां अब तक 27 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. आज बोकारो में 3, धनबाद में 10, देवघर में 4, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 14, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 1, गुमला में 6, हजारीबाग में 26, खूंटी में 1, कोडरमा में 5, लोहरदगा में 25, रामगढ़ में 1, रांची में 27 और साहिबगंज में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है. 289 नये कोरोना संक्रमितों के साथ आंकड़ा 5399 पहुंच गया है. अब तक 2656 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 2695 एक्टिव केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में 19 जुलाई को कोरोना के 137 नये मामले सामने आये

झारखंड में कोरोना वायरस के 137 नये मामले रविवार (19 जुलाई, 2020) को सामने आये. इसके साथ ही हजारीबाग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कोरोना से पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 49 हो गयी है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 5,536 पहुंच गयी है. आज सबसे ज्यादा मामले रांची में पाये गये हैं. यहां अब तक 27 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. आज बोकारो में 3, धनबाद में 10, देवघर में 4, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 14, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 1, गुमला में 6, हजारीबाग में 26, खूंटी में 1, कोडरमा में 5, लोहरदगा में 25, रामगढ़ में 1, रांची में 27 और साहिबगंज में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

लातेहार में आरपीएफ का हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, रेलवे अस्पताल बंद

लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड के रेल क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स और आरपीएफ के हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद रेलवे कॉलोनी के कई इलाके को सील कर दिया गया है. आरपीएफ बैरक को सील कर दिया गया है और रेलवे अस्पताल को बंद कर दिया गया है. उपायुक्त के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ-साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. बैरक में रह रहे 11 कांस्टेबल को कोरेंटिन कर दिया गया है.

गुमला में पकड़ा गया अपराधी निकला कोरोना पॉजिटिव, थानेदार होम कोरेंटिन

गुमला में नशीली पदार्थ व हथियार के साथ पकड़ा गया एक अपराधी कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसे रायडीह अस्पताल में रखा गया है. पुलिस बाहर पहरा दे रही है. अपराधी को पकड़कर पूछताछ करने वाले रायडीह थाना प्रभारी समेत तमाम अधिकारियों और जवानों को होम कोरेंटिन कर दिया गया है. तीन दिन बाद सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये जायेंगे. अपराधी को पूछताछ के लिए रायडीह व गुमला थाना में रखा गया था. इसलिए दोनों थाना को सैनिटाइज किया जायेगा.

विधायक ने की गुमला में लॉकडाउन लगाने, मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई की मांग

गुमला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक भूषण तिर्की गुमला शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने से चिंतित हैं. उन्होंने प्रशासन से गुमला शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया है. कहा है कि हर व्यक्ति मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करे. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ गुमला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. विधायक ने कहा कि सख्ती के बाद ही गुमला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा.

झारखंड में कोरोना से 2 लोगों की मौत

झारखंड में रविवार (19 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 2 लोगों की मौत हो गयी. इसमें एक व्यक्ति रांची का रहने वाला है, जबकि दूसरा धनबाद का. विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

साहिबगंज में नौ लोगों में कोरोना के संक्रमण का पता चला

साहिबगंज जिला में नौ लोगों में कोरोना के संक्रमण का पता चला है. इसके साथ ही जिले में रविवार तक कुल 87 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डीसी चित्तरंजन कुमार ने रविवार को 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में 7 पुरुष तथा 2 महिला हैं.

पालकोट में 20 जुलाई को नहीं लगेगा साप्ताहिक बाजार

गुमला जिला के पालकोट प्रखंड में सोमवार को लगने वाला सप्ताहिक बाजार 20 जुलाई, 2029 को नहीं लगेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मुख्य कोरोना वायरस दंडाधिकारी शंकर एक्का ने बताया कि कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सप्ताहिक बाजार सोमवार को बंद रहेगा.

रामगढ़ जेल में कैदियों का इलाज करने वाला डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव

रामगढ़ जेल में कैदियों का इलाज करने वाला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रविवार (19 जुलाई, 2020) को उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. रिपोर्ट आने से पहले डॉक्टर ने रामगढ़ जेल में 14 कैदियों का इलाज किया था. डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद जेल में इलाज कराने वाले और अन्य कैदियों में हड़कंप मच गया है. डॉक्टर ने जिन 14 कैदियों का इलाज किया था, सभी को कोरेंटिन कर दिया गया है. जेल आइजी को पूरी रिपोर्ट भेज दी गयी है.

दिल्ली से गुमला लौटा आइटीबीपी का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. दिल्ली से लौटे 37 साल के इस आइटीबीपी के जवान के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद घाघरा प्रखंड मुख्यालय के लोग दहशत में हैं. दिल्ली से लौटने के बाद घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसने अपना सैंपल दिया था. शनिवार देर शाम रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया. यह व्यक्ति डुको पंचायत का रहने वाला है. अभी घाघरा देवी मंडप रोड में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता है. पिछले दिनों गांव में अपने माता-पिता से मिलने भी गया था.

गुमला के भरनो में मिला दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज

गुमला जिला के भरनो प्रखंड मुख्यालय में रहने वाला एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है. वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो का कर्मचारी है. शनिवार देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसकेबाद उसे भरनो अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया. युवक के परिवार के सदस्यों को होम कोरेंटिन में रखा गया है.

हजारीबाग के बरकट्ठा में कोरोना के 51 सक्रिय मामले

हजारीबाग जिला के बरकट्ठा में 13 नये पॉजिटिव केस के साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हो गयी है. रविवार को एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आम लोगों तक में हड़कंप मच गया है. रविवार सुबह जब रिपोर्ट आते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. इन लोगों के सैंपल लेने के 6 दिन बाद रिपोर्ट आने की वजह से स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ गयी है.

लोहरदगा जिला में 13 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले

लोहरदगा जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया है कि लोहरदगा जिला में 13 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिन 13 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनकी उम्र 8 साल से 65 साल तक है. इनमें 8 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. सभी एसिम्प्टोमैटिक हैं. कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है. इन लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. जिले में कोरोना के अब 88 सक्रिय मामले हो गये हैं.

एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित

बरियातू के एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा डोरंडा, अरगोड़ा, रातू आदि क्षेत्र से कोरोना के संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन ने इनके संक्रमित होने की पुष्टि की है

289 नये केस, कुल मामले 5399

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 289 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5399 पहुंच गया है. अब तक 2656 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 51 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 2695 हैं.

निजी लैब से भी मिले संक्रमित

निजी जांच लैब से भी कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें गुरुनानक लैब, मेडिकल लैब, पाथ काइंड शामिल हैं. नये संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. सोमवार को उनके सैंपल की जांच करायी जायेगी.

मिलिट्री हॉस्पिटल से 19 संक्रमित

रांची जिले में शनिवार को कोरोना के 61 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 19 मिलिट्री हॉस्पिटल रांची में भर्ती मरीज शामिल हैं. इसके बाद रिम्स से 11 संक्रमित मिले हैं, जिसमें डॉक्टर, सीओटी की नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ हैं.

छह नर्सों पर इलाज का जिम्मा

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में 105 कोरोना संक्रमितों के इलाज का जिम्मा सिर्फ छह नर्स पर है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से नर्सिंग केयर की समस्या बढ़ रही है. रिम्स निदेशक डॉ मंजू गाड़ी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई. टॉस्क फोर्स के नोडल ऑफिसर डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि नर्सों की भारी कमी है.

धनबाद में सांसद के पुत्र के ड्राइवर की मौत

धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह के बड़े पुत्र प्रशांत सिंह के संक्रमित चालक की शुक्रवार आधी रात के बाद कोविड अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि सांसद के चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. सांसद के घर में रहनेवाला उनका एक साला भी कोरोना संक्रमित निकल गया है. सांसद का एक अंगरक्षक भी भर्ती है. सांसद पुत्र का चालक बरही (हजारीबाग) का रहने वाला था.

275 नये संक्रमित

झारखंड में 275 नये संक्रमित मिले हैं. रांची 61, गिरिडीह 23, देवघर 18, चतरा 17, लातेहार 24, धनबाद 14, पूर्वी सिंहभूम 42, कोडरमा 12, गुमला 09, बोकारो 09, रामगढ़ 09, साहिबगंज 08, गढ़वा 05, दुमका 03, पश्चिमी सिंहभूम 03, पाकुड़ 03, हजारीबाग 03, लोहरदगा 02, सिमडेगा 02, गोड्डा 02, जामताड़ा 02, पलामू 02, खूंटी 01, सरायकेला 01.

79 संक्रमित लौटे घर

झारखंड में 18 जुलाई (शनिवार) को 79 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गये. इनमें रांची से 30, चतरा से 17,कोडरमा से पांच, पाकुड़ से 12,पलामू से छह, सरायकेला से चार, रामगढ़ से तीन और जामताड़ा व साहिबगंज से एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में 2656 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

कार्यालय दो दिनों के लिए बंद

लातेहार के सिविल सर्जन भी कोरोना की जद में आ गये. इसके बाद लातेहार सिविल सर्जन का कार्यालय और समाहरणालय को दो दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. 275 नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 5385 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 2656 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 51 की मौत हो चुकी है.

ट‍्वीट कर उठाया था सवाल

पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने ट‍्वीट कर सवाल उठाया था. रिम्स कोविड वार्ड की अव्यवस्था पर कुणाल षाड़ंगी ने चिंता जाहिर करते हुए झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था.

सीएम के आदेश पर रिम्स पहुंची टीम

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उपायुक्त को मामले की जांच करने और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन को मानवीय हितों के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत है. सीएम के आदेश के बाद डीसी ने मेडिकल टीम गठित कर जांच के लिए रिम्स भेज दिया है.

आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के कोविड-19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है. मुख्यमंत्री को तस्वीरें साझा कर मरीजों की परेशानी बतायी गयी थी. प्रभात खबर ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

डॉक्टर, बीडीओ और सीओ भी संक्रमित

पिछले 24 घंटे में राज्य में 275 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें रिम्स के चार जूनियर डॉक्टर के अलावा चतरा के बीडीओ, सीओ समेत कई अन्य कर्मचारी और लातेहार के सिविल सर्जन भी शामिल हैं.

51 की हो चुकी मौत

झारखंड में 18 जुलाई को तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 51 हो गयी है. कोरोना से मरनेवालों में एक चाईबासा और दो धनबाद के रहने वाले थे.

कोरोना के 5385 मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 और संक्रमितों की मौत हो गयी है. कोरोना के 275 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5385 पहुंच गया है. अब तक 2656 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 2681 एक्टिव केस हैं.

तेजी से बढ़ रहे नये संक्रमित

झारखंड में कोरोना महामारी आक्रामक होती जा रही है. रोज नये कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जबकि स्वस्थ होकर घर लौटनेवालों की संख्या में कमी आयी है. इसी एक्टिव केस की संख्या काफी बढ़ गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें