6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में 20 जून 2020 को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 2020, अब तक 11 मरे

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 के पार हो गयी है. 20 जून को 55 नये मामले सामने आये हैं. सबसे ज्यादा 23 मामले पूर्वी सिंहभूम से आये हैं, जबकि सिमडेगा से 17, कोडरमा में 5, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम एवं रामगढ़ में 2-2, हजारीबाग, गुमला और रांची में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 2000 के पार

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 के पार हो गयी है. 20 जून को 55 नये मामले सामने आये हैं. सबसे ज्यादा 23 मामले पूर्वी सिंहभूम से आये हैं, जबकि सिमडेगा से 17, कोडरमा में 5, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम एवं रामगढ़ में 2-2, हजारीबाग, गुमला और रांची में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

कोरोना पॉजिटिव महिला ने रिम्स में बच्चे को जन्म दिया

झारखंड की राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया है.

बैकलॉग में 1258 सैंपल

राज्यभर में शुक्रवार को 2698 नये सैंपल लिये गये. इनमें 2382 की जांच हो चुकी है. झारखंड में अब तक 118827 सैंपल लिये गये हैं. 117569 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 1258 सैंपल हैं.

रिकवरी रेट 68.07 फीसदी

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 137 मरीजों के स्वस्थ होते ही राज्य का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से बढ़कर 68.07 प्रतिशत हो गया है. यह देश के रिकवरी रेट से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. भारत में इस समय 53.80 प्रतिशत रिकवरी रेट है. झारखंड में मरीजों के डबलिंग होने की दर 28.8 दिन हो गयी है, जबकि ग्रोथ रेट 2.44 प्रतिशत है.

छह जिलों में एक्टिव केस नहीं

झारखंड के 24 जिलों में छह जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं. बोकारो, पाकुड़, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज और दुमका में फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है.

137 मरीज स्वस्थ हुए

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 137 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं. बोकारो से 03 और पाकुड़ से 14, चतरा से 05, पूर्वी सिंहभूम में 83, गढ़वा में 01, कोडरमा में 13, लोहरदगा में 06, रांची से 04, सरायकेला से 03, सिमडेगा से 01 और पश्चिमी सिंहभूम से 04 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में कुल 1335 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

रांची में छह नये कोरोना पॉजिटिव 

रांची से मिले छह नये कोरोना संक्रमितों में एक 61 वर्षीय वृद्ध है, जो थड़पखना में सैलून चलाता है. वह धुर्वा सेक्टर-2 का रहनेवाला है. दूसरा 44 वर्षीय संक्रमित अंतु चौक टैगोर हिल रोड का है. तीसरा 34 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति हुलहूंडू का रहनेवाला है. चौथा 44 वर्षीय संक्रमित प्रेम नगर, लटमा रोड (हटिया) का है. दो अन्य संक्रमित मरीज मेडिका में भर्ती हैं, जिनमें एक 53 वर्षीया महिला है, जबकि दूसरा पुरुष है.

कोरोना के 45 नये केस

झारखंड के सिमडेगा जिले से 21, हजारीबाग से 08, रांची से 06, पूर्वी सिंहभूम से 05, सरायकेला से 01, लोहरदगा से 03 और चतरा से 01 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें