14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में 26 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 277 लोगों की मौत

Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26 हजार के करीब पहुंच गयी है. बुधवार की रात 8 बजे तक प्रदेश में कोविड से संक्रमितों की संख्या 26,856 पहुंच गयी थी. इनमें 277 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 8 लोगों की मौत सिर्फ 19 अगस्त, 2020 को हुई. राज्य में 16,175 लोग कोरोना को मात देकर कोविड19 अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं. इस तरह राज्य में इस वक्त तक कोरोना के कुल 9,404 एक्टिव केस मौजूद हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1266 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व सिल्ली विधायक सुदेश महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25333 हो गयी है. नौ संक्रमितों की मौत हो गयी है. 340 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में 15709 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में 26 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 277 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26 हजार के करीब पहुंच गयी है. बुधवार की रात 8 बजे तक प्रदेश में कोविड से संक्रमितों की संख्या 26,856 पहुंच गयी थी. इनमें 277 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 8 लोगों की मौत सिर्फ 19 अगस्त, 2020 को हुई. राज्य में 16,175 लोग कोरोना को मात देकर कोविड19 अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं. इस तरह राज्य में इस वक्त तक कोरोना के कुल 9,404 एक्टिव केस मौजूद हैं.

झारखंड में कोरोना ने डॉ पॉल समेत 8 जानें लीं

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण ने पिछले 24 घंटे में रांची एक्स-रे के डॉ पॉल समेत 8 लोगों की जानें ले लीं. मरने वाले सभी 8 लोग तीन जिलों के थे. सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम जिला में हुई है. रांची और बोकारो में एक-एक कोरोना संक्रमित ने बुधवार को दम तोड़ दिया.

एक दिन में 466 लोगों ने दी कोरोना को मात

झारखंड में बुधवार को 13 जिलों के 466 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर अपने घर गये. इसमें सबसे ज्यादा 101 लोग पूर्वी सिंहभूम के हैं. रांची के 85, देवघर के 61, गोड्डा के 9, गढ़वा के 14, हजारीबाग के 42, खूंटी के 40, पलामू के 35, सिमडेगा के 8, साहिबगंज के 40, पश्चिमी सिंहभूम के 28, चतरा के 2 और दुमका में एक व्यक्ति ने कोरोना पर विजय हासिल की.

17 जिलों में 523 नये पॉजिटिव मामले

झारखंड के 17 जिलों में बुधवार की रात 8 बजे तक 523 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. सबसे ज्यादा 203 केस पूर्वी सिंहभूम में, जबकि 67 मामले हजारीबाग में मिले हैं. देवघर में 22, धनबाद में 8, दुमका में 10, गोड्डा में 13, गढ़वा में 4, जामताड़ा में 6, खूंटी में 19, लातेहार में 41, पाकुड़ में 12, पलामू में 15, रांची में 36, साहिबगंज में 36, सिमडेगा में 10, पश्चिमी सिंहभूम में 20 और चतरा में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.

रांची के रिम्स में 1076 सैंपल की टेस्टिंग हुई, 234 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले

राजधानी रांची के रिम्स स्थित कोरोना टेस्टिंग लैब में 19 अगस्त, 2020 को रात 8 बजे तक कुल 1,076 सैंपल की जांच हुई. इसमें 841 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 234 लोग कोरोना के विषाणु से संक्रमित पाये गये. सबसे ज्यादा 107 लोग देवघर में कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद रिम्स में 73, रामगढ़ में 34 और रांची में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

लोहरदगा में कोरोना के 27 नये केस मिले

लोहरदगा जिला में बुधवार को 27 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 456 हो गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि आज जिले में अब तक 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें 17 पुरुष और 10 महिला हैं.

रातू में जगुआर के जवान समेत 7 लोग कोरोना से संक्रमित मिले

रातू में 409 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. एक कांके थाना क्षेत्र का जगुआर का जवान है और 6 लोग रातू प्रखंड के हैं. इसमें एक थाना का चौकीदार और पांच महिला हैं.

बोकारो में शिक्षा मंत्री हुए होम कोरेंटिन

बेरमो (राकेश वर्मा) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो होम कोरेंटिन हो गये हैं. वे पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्री बोकारो जिले के भंडारीदह आवासीय कॉलोनी स्थित अपने आवास में एहतियात के तौर पर अगले चार-पांच दिनों तक होम कोरेंटिन रहेंगे.

रांची एक्सरे के डॉ पॉल की कोरोना से मौत

रांची एक्सरे के डॉ पॉल की कोरोना से मौत हो गयी है. वे रांची के निजी अस्पताल में भर्ती थे.

चार जिलों में 30482 टेस्ट, मिले 939 पॉजिटिव

17 व 18 अगस्त को राज्य के चार जिलों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट अभियान चलाया गया था. जिसमें कुल 40 हजार टेस्ट का लक्ष्य रखा गया था. प्रत्येक जिले को 10-10 हजार टेस्ट का लक्ष्य दिया गया था. इनमें कुल 30482 टेस्ट हुए हैं और 939 पॉजिटिव मिले हैं.

देवघर डीसी को शो कॉज

लक्ष्य से कम कोरोना की जांच किये जाने के कारण देवघर डीसी को शो कॉज किया गया है. स्वास्थ्य सचिव नितिन कुलकर्णी ने देवघर डीसी से जवाब मांगा है. उन्होंने लिखा है कि 12 अगस्त से 14 अगस्त तक चले स्पेशल ड्राइव में विभिन्न जिलों को लक्ष्य दिया गया था. यह खेदजनक है कि लक्ष्य के अनुरूप जांच नहीं की गयी. रैपिड एंटीजेन टेस्ट के अंतर्गत कुल उपलब्धि मात्र 44 प्रतिशत रही.

डॉ एस शरण लैब को मिली कोरोना जांच की अनुमति

झारखंड में कोरोना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रांची के किशोरगंज (सफायर हाइट्स) स्थित डॉ एस शरण टेस्टिंग सेंटर को अनुमति प्रदान कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने आइसीएमआर द्वारा जांच की अनुमति देने के बाद कोरोना की जांच के लिए अधिकृत किया है. लैब संचालक के अनुसार, आरटीपीसीआर पद्धति से कोरोना की जांच कर रिपोर्ट चार से पांच घंटे में लोगों को उपलब्ध करा दी जायेगी.

होटवार जेल में 24 नये कोरोना पॉजिटिव

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में मंगलवार को 1892 लोगों की जांच की गयी. इसमें कैदी व कर्मी सहित कुल 24 लोग पॉजिटिव पाये गये. इनमें 11 पुरुष व नौ महिला कैदी, एक कक्षपाल व तीन कर्मी शामिल हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को जेल में दो हजार कैदियों की जांच का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप कैदियों की जांच नहीं हो सकी.

उपायुक्त ने किया निरीक्षण

कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को लगाये गये कई कैंपों का निरीक्षण उपायुक्त छवि रंजन ने किया. इस दौरान उन्होंने कैंप में जुटे लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने का आग्रह किया. वहीं कैंप में ड्यूटी कर रहे कर्मियों का हौसला बढ़ाया.

248 निकले कोरोना पॉजिटिव

रांची में लगे कैंप में 248 पॉजिटिव निकले. 9853 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. इन 20 सेंटरों के अलावा सदर अस्पताल में 401 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया. ओरमांझी में लगाये गये कैंप में भी काफी संख्या में लोग जांच कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अचानक आयी बारिश के कारण लोग यहां एक साथ टेंट में घुस गये. यहां जांच कराने के लिए काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं भी आयी थीं.

10 हजार से अधिक का लिया गया सैंपल

रांची जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को रांची जिले में एक साथ 20 जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगाया गया. रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के तहत छह कैंप शहरी क्षेत्र में व 14 कैंप शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये थे. इन कैंपों में कोरोना जांच कराने के लिए सुबह से ही लोग आने लगे थे. शाम पांच बजे तक इन कैंपों में कुल 10,101 लोगों का सैंपल लिया गया.

कोरोना की रफ्तार तेज

झारखंड में कोरोना की रफ्तार को इस प्रकार समझा जा सकता है कि यहां आम से लेकर खास लोग तक कोरोना की पहुंच हो चुकी है. सरकार के मंत्री और विधायक भी कोरोना के संक्रमण से खुद को बचा नहीं पाये हैं. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो-दो बार अपनी कोरोना की जांच करानी पड़ी है. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. उन्होंने कोरोना को मात दे दी है.

ट्वीट कर दी जानकारी

झारखंड में कोरोनावायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) और पूर्व मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो (Sudesh Mahto) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों ने खुद ट्वीट की इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आये लोगों को सलाह दी कि वे होम कोरेंटिन में रहें और अपनी कोरोना जांच करा लें. झारखंड में मंगलवार से ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत हुई है. पहले ही दिन 10 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गयी है.

स्वास्थ्य मंत्री व विधायक सुदेश संक्रमित

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सिल्ली से आजसू विधायक सुदेश महतो भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1266 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25333 हो गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें