16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना से 200 मरे, संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार

Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : विश्व के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी का बुधवार (12 अगस्त, 2020) को कोरोना टेस्ट हुआ. झारखंड की राजधानी रांची में उनके सैंपल जांच के लिए लिये गये. शाम को उनकी रिपोर्ट आ जायेगी. बताया गया है कि आइपीएल के लिए विदेश जाने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 700 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19578 हो गयी है. राज्य में 757 संक्रमित स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में कुल 10630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक 194 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 8754 हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना के 20,121 पॉजिटिव मामले

झारखंड में अब तक कोरोना के 20,121 केस मिले हैं. इनमें से 200 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 12,197 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब राज्य में 7,724 एक्टिव मामले हैं.

एक दिन में रिकॉर्ड 1567 लोग ठीक हुए

झारखंड के 24 जिलों में बुधवार को रिकॉर्ड 1,567 लोग ठीक होकर अपने घर गये. गोड्डा में सबसे ज्यादा 285, धनबाद में 274, रांची में 156 व पूर्वी सिंहभूम में 111 लोग ठीक हुए. बोकारो में 27, चतरा व देवघर में 63-63, दुमका में 16, गुमला में 52, गढ़वा में 21, गिरिडीह में 10, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 15, खूंटी में 7, कोडरमा में 5, पाकुड़ में 90, लातेहार में 51, लोहरदगा में 25, पलामू में 40, रामगढ़ में 21, साहिबगंज में 53, सरायकेला में 57, सिमडेगा में 10 और पश्चिमी सिंहभूम में 88 लोग स्वस्थ होकर घर गये.

झारखंड में मिले 543 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड के 23 जिलों में बुधवार (12 अगस्त, 2020) को 543 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 119 कोरोना के केस रांची में मिले हैं. बोकारो में 35, देवघर में 53, धनबाद में 41, दुमका में 6, पूर्वी सिंहभूम में 41, गढ़वा में 10, गिरिडीह में 12, गोड्डा में 12, गुमला में 15, हजारीबाग में 10, जामताड़ा में 6, खूंटी में 12, कोडरमा में 11, लातेहार में 26, लोहरदगा में 12, पलामू व रामगढ़ में 5-5, पाकुड़ में 2, साहिबगंज में 9, सरायकेला में 36, सिमडेगा में 34 और पश्चिमी सिंहभूम में 31 केस मिले हैं.

झारखंड में कोरोना से 200 मरे, संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार

झारखंड में बुधवार (12 अगस्त, 2020) को 543 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 20121 हो गयी है. वहीं, 6 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 200 हो गया. अच्छी बात यह रही कि एक दिन में 543 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये, तो इससे करीब तीन गुणा 1,567 लोग ठीक होकर अपने घर गये.

झारखंड में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 1567 लोग ठीक हुए

झारखंड में बुधवार (12 अगस्त, 2020) को 6 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई. रांची, धनबाद और हजारीबाग में भी एक-एक व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मृत्यु हो गयी. इस तरह कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा झारखंड में 200 पहुंच गया है.

डॉ लंबोदर महतो को अस्पताल से मिली छुट्टी

Coronavirus In Jharkhand Update :  झारखंड में कोरोना से 200 मरे, संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार
Coronavirus in jharkhand update : झारखंड में कोरोना से 200 मरे, संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार 1

आजसू के विधायक डॉ लंबोदर महतो कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर लौट गये हैं. बुधवार को मेडिका अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गयी.

सदर अस्पताल के चिकित्सक व डीपीआरओ कार्यालय का कर्मी कोरोना संक्रमित

सरायकेला-खरसावां जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिला में 25 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें सदर अस्पताल के डॉक्टर और डीपीआरओ कार्यालय का कर्मचारी शामिल है.

महेंद्र सिंह धौनी की हुई कोरोना जांच

विश्व के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी का बुधवार (12 अगस्त, 2020) को कोरोना टेस्ट हुआ. झारखंड की राजधानी रांची में उनके सैंपल जांच के लिए लिये गये. शाम को उनकी रिपोर्ट आ जायेगी. बताया गया है कि आइपीएल के लिए विदेश जाने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया है.

सब्जी और फुटपाथ दुकानदारों की कराएं जांच

झारखंड में सड़क पर सब्जी बेचनेवाले, ठेला-खोमचावाले व फुटपाथ दुकानदारों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह कोरोना पॉजिटिव

गोड्डा की महगामा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनका व उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने संपर्क में आये लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सपरिवार जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज

झारखंड के 24 जिलों में कोरोना के मामले में सर्वाधिक बढ़ोतरी रांची जिले में हुई है. यहां पांच से 11 जुलाई के बीच 3.79 प्रतिशत मरीज मिल रहे थे, जबकि दो से नौ अगस्त के बीच यह दर बढ़कर 20.31 प्रतिशत हो गयी है.

बढ़ी है कोरोना की रफ्तार

झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग भी इससे चिंतित है. राज्य में पांच से 11 जुलाई के बीच कोरोना पॉजिटिविटी की दर 4.16 प्रतिशत थी. यानी 100 लोगों की जांच करने पर इतने लोग संक्रमित मिलते थे. जबकि, दो से नौ अगस्त के बीच यह दर बढ़कर 11.28 प्रतिशत हो गयी. यानी कोरोना के केस 7.12 प्रतिशत की दर से बढ़ गये.

सीएम ने की रिम्स के कार्यों की सराहना

मुख्यमंत्री को रिम्स प्रबंधन ने जानकारी दी कि एक कोविड मरीज, जिसकी आंत फट गयी थी. वह हेपेटाइटिस बी से भी संक्रमित था. मरीज की जान बचाने के लिए उसका आपातकालीन ऑपेरशन किया गया. मरीज की स्थिति अब स्थिर है. श्री सोरेन ने इस कार्य के लिए रिम्स की पूरी टीम को सराहा.

मुख्यमंत्री ने की कोरोना वरियर्स की सराहना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के कोरोना वरियर्स की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वरियर्स अद्भुत लगन और निष्ठा से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. सीएम ने कहा कि मैं सभी कोरोना वरियर्स चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि को धन्यवाद देता हूं. सभी को मिल कर कोरोना को हराना है.

682 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 682 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये. मंगलवार को गिरिडीह से 133, रांची से 69, पश्चिमी सिंहभूम से 68, गोड्डा से 52, पूर्वी सिंहभूम से 40, रामगढ़ से 38, पलामू से 33, देवघर से 33, बोकारो से 31, गुमला से 26, हजारीबाग से 24, सिमडेगा से 21, लातेहार से 20, गढ़वा से 20, चतरा से 19, पाकुड़ से 18, खूंटी से 15, कोडरमा से आठ, सरायकेला से आठ, दुमका से तीन, साहिबंगज से तीन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

6332 सैंपलों की हुई जांच

राज्यभर में मंगलवार को 7508 सैंपल लिये गये थे, जिसमें 6332 की जांच हुई. अब तक लिये गये 400980 सैंपल में 394315 की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 6665 सैंपलों की जांच हो चुकी है. झारखंड में रिकवरी रेट बढ़कर 54.21 प्रतिशत हो गया है. वहीं, मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है. मरीजों के दोगुने होने की दर 15.27 दिन हो गयी है.

अनगड़ा थाने के 19 पुलिसकर्मी संक्रमित

राजधानी रांची में मिले नये कोरोना संक्रमितों में अनगड़ा थाने के 19 पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं, अनगड़ा प्रखंड से भी छह और संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा डोरंडा, कांटाटोली व धुर्वा से भी नये संक्रमित चिह्नित किये गये हैं.

पूर्वी सिंहभूम से सर्वाधिक 150 केस

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 591 नये संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम से 150, पलामू से 128, रांची से 103, पश्चिमी सिंहभूम से 30, कोडरमा व रामगढ़ से 20-20, धनबाद से 17, सरायकेला से 13, गुमला व हजारीबाग से 12-12, साहिबगंज से 11, सिमडेगा, बोकारो व देवघर से 10-10, गोड्डा व गढ़वा से आठ-आठ, लातेहार व गिरिडीह से सात-सात, दुमका से चार और चतरा व पाकुड़ से दो-दो संक्रमित मिले हैं.

10555 मरीज हुए ठीक

झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमित 10555 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 8720 एक्टिव केस हैं. वहीं 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची के दो, जबकि सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम व देवघर से एक-एक संक्रमित शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 194 हो गया है.

591 नये केस

झारखंड में मंगलवार को 591 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 20 मुख्यमंत्री आवास के कर्मी हैं. इनमें से ज्यादातर सुरक्षाकर्मी हैं. सीएम आवास से पिछले एक सप्ताह के अंदर 101 संक्रमित मिल चुके हैं. नये संक्रमितों को लेकर राज्य में अब तक कुल 19469 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें