13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में एक दिन में 1220 कोरोना के नये मामले, 818 संक्रमित हुए स्वस्थ

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1220 नये मामले मिले हैं. वहीं, 818 लोग कोरोना को मात भी दिये हैं. पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम जिला में 2 और धनबाद जिला में 1 कोरोना संक्रमित की जान चली गयी है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 47,722 पहुंच गयी है. वहीं, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या राज्य में 31,638 पहुंच गयी है. एक दिन में काेरोना से 3 लोगों की मौत के साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 447 पहुंच गया है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,637 हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

शुक्रवार को राज्य में मिले 1220 नये मामले मिले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 1220 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 47,722 पहुंच गयी है. शुक्रवार को मिले 1220 नये काेरोना संक्रमितों में से बोकारो जिला में 126, चतरा में 1, दुमका में 25, धनबाद में 5, पूर्वी सिंहभूम में 354 गढ़वा में 28, गिरिडीह में 22, गोड्डा में 22, गुमला में 12, हजारीबाग में 22, जामताड़ा में 1, खूंटी में 48, कोडरमा में 38, लोहरदगा में 20, पाकुड़ में 1, पलामू में 67, रामगढ़ में 94, रांची में 190, साहिबगंज में 10, सरायकेला में 32, सिमडेगा में 15 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 87 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

818 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

शुक्रवार को राज्य में 818 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 31,638 लोग स्वस्थ हो गये हैं. शुक्रवार को स्वस्थ हुए 818 लोगों में से बोकारा जिला में 104, चतरा में 35, दुमका में 41, पूर्वी सिंहभूम में 216, गिरिडीह में 86, गढ़वा में 48, गुमला में 9, गोड्डा में 4, हजारीबाग में 24, खूंटी में 4, कोडरमा में 35, लोहरदगा में 34, पाकुड़ में 5, पलामू में 14, रांची में 66, साहिबगंज में 40, सरायकेला में 8 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 45 लोग काेरोना को मात दिये हैं.

लोहरदगा में मिले 20 कोरोना संक्रमित

लोहरदगा जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिला में 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन, लोहरदगा ने की है. इनमें 18 पुरुष और 02 महिलाएं हैं. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 738 मामले अा चुके हैं. वहीं, शुक्रवार को 34 लोगों (महिला-12, पुरूष-22) को पूर्णतः स्वस्थ होने एवं कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अब तक कुल 547 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

कोरोना की रोकथाम को लेकर कई जगहों पर किया सेनेटाइज स्प्रे

कोडरमा जिला प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर गंभीर है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले में सेनेटाइज करने की प्रक्रिया लगातार जारी है. शुक्रवार को नगर पंचायत, कोडरमा के द्वारा कोर्ट परिसर, कारागार परिसर एवं वार्ड नंबर 6 समेत कई वार्डों का सेनेटाइजिंग स्प्रे मशीन के माध्यम से सेनेटाइज किया गया.

लोगों ने दिये सैंपल

रांची के जिला स्कूल में 247, क्राउन पब्लिक स्कूल (रातू) में 37, डोरंडा कॉलेज में 150, जगन्नाथपुर क्लब (धुर्वा) में 211, राम लखन सिंह यादव कॉलेज (कोकर) में 156, स्वागत बैंक्वेट हॉल (हरमू) में 126, तरुण विकास मिडिल स्कूल (चुटिया) में 126, गवर्नमेंट मीडिल स्कूल (बरियातू) में 23 लोगों ने सैंपल दिया.

महिला से घूस लेते एएसआई गिरफ्तार

कोडरमा (विकास कुमार) : कोडरमा जिले के जयनगर थाने में पदस्थापित एएसआई निसात अहमद को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो ) की टीम ने गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो, हजारीबाग की टीम ने जयनगर थाना के एएसआई को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है.

1076 ने दिया सैंपल, 110 पॉजिटिव

रांची में कोरोना जांच के लिए गुरुवार से शहर में आठ जगहों पर स्टैटिक कैंप शुरू हुआ. कैंप में प्रतिदिन सुबह 10 से शाम छह बजे तक जांच होगी. पहले दिन के आंकड़ों के अनुसार, आठ जगहों पर लगे कैंप में देर शाम तक 1076 लोगों ने अपना सैंपल दिया. इनमें से 110 लोग पॉजिटिव पाये गये, जबकि 966 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

देश की तुलना में झारखंड में दोगुनी दर से मिले संक्रमित

देश में इस समय संक्रमितों के मिलने की दर 2.18 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में चार प्रतिशत से अधिक है. देश में संक्रमितों के दोगुने होने की दर 32.87 दिन है जबकि झारखंड में 16.56 दिन है. देश में स्वस्थ होने की दर 75.27 प्रतिशत जबकि झारखंड में 65.45 प्रतिशत है. हालांकि मृत्यु दर देशभर में 1.85 प्रतिशत है पर झारखंड में 0.95 प्रतिशत है.

कोरोना से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के अधिकारी की मौत

कोरोना संक्रमण के कारण यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के वरीय मंडल प्रबंधक तापस कुमार साहा का गुरुवार को निधन हो गया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कंपनी के वरीय शाखा प्रबंधक कुंतल किशोर मिश्र ने बताया कि उनका जाना कंपनी के लिए अपूरणीय क्षति है.

मेदांता में इलाजरत शिबू सोरेन हुए स्वस्थ

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद वे होम आइसोलेशन में थे. सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. रूपी सोरेन होम आइसोलेशन में हैं.

लातेहार में 40 घंटे से रेलवे ट्रैक है जाम

लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी नीति टानाभगत समुदाय द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर टोरी लेवल क्रॉसिंग पर रेल मालगाड़ी रोको कार्यक्रम आज शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी है. करीब 40 घंटे से रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों टानाभगत समुदाय के पुरुष-महिला ट्रैक पर बैठे हैं. इन 40 घंटों में अब तक एक भी ट्रेन इस रेल पथ से नहीं गुजरी है.

स्वस्थ हैं पूर्व सीएम शिबू सोरेन 

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की सेहत बिल्कुल ठीक है. एक-दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने जानकारी दी है कि गुरुजी पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें एक-दो दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. गुरुजी ने गुरुवार को फोन पर अपने परिवार के सदस्यों व करीबियों से बातचीत भी की. कोरोना संक्रमित होने पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूर्व सीएम शिबू सोरेन स्वस्थ, जल्द मिलेगी छुट्टी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन स्वस्थ हो गये हैं. वे जल्द रांची लौटेंगे. कोरोना संक्रमित शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रांची से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके पहले वे होम आइसोलेट थे. आपको बता दें कि शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित हैं और होम आइसोलेट हैं.

1121 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में गुरुवार को 1121 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इनमें बोकारो के 68,चतरा के 11, देवघर के 31, धनबाद के 65,दुमका के 171, पूर्वी सिंहभूम के 193, गिरिडीह के 82,गढ़वा के 32, गुमला के 26, गोड्डा के 15, हजारीबाग के 43, जामताड़ा के 24, खूंटी के आठ, कोडरमा के 22, लातेहार के 15, लोहरदगा के आठ, रामगढ़ के 152, रांची के 56,साहिबगंज के 34, सिमडेगा के 28 व पश्चिमी सिंहभूम के 37 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं. गुरुवार को 28,604 सैंपल लिये गये. वहीं 30835 सैंपल की जांच हुई. बैकलॉग में 10248 सैंपल हैं.

पूर्वी सिंहभूम में 328 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटों में 1587 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन नये संक्रमितों में बोकारो से 135, चतरा से 12, देवघर से 32, धनबाद से 23, दुमका से तीन, पूर्वी सिंहभूम से 328, गढ़वा से आठ, गिरिडीह से 142, गोड्डा से छह, गुमला से 17,जामताड़ा से नौ, खूंटी से 49,कोडरमा से 44, लातेहार से नौ, लोहरदगा से 19, पाकुड़ से दो, पलामू से 31, रामगढ़ से 63, रांची से 435, साहिबगंज से 11, सरायकेला से 81, सिमडेगा से छह व पश्चिम सिंहभूम से 17 मरीज मिले हैं.

जमशेदपुर में 202 की मौत 

झारखंड में अब तक 46480 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें 30886 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 15,150 हैं. पिछले 24 घंटे में छह संक्रमितों की मौत हो गयी है, जिसमें जमशेदपुर के तीन, रांची, देवघर व धनबाद में एक-एक की मौत हो गयी है. झारखंड में अब तक 444 की मौत हो चुकी है. 202 की मौत केवल जमशेदपुर से हुई है. रांची में 65 मरीजों की मौत हो चुकी है.

10 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट

झारखंड में गुरुवार को हुए 30,835 सैंपल की जांच के साथ ही राज्य में अब तक कुल 10 लाख 17 हजार 599 टेस्ट हो चुके हैं. झारखंड में 24 मार्च से कोरोना की जांच आरंभ हुई थी. 31 मार्च को रांची में पहला कोरोना का केस मिला था. अब तक 46480 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन 10 लाख से अधिक टेस्ट में झारखंड में 4.56 प्रतिशत की दर से कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में झारखंड में 1587 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

छह की मौत, 1587 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1587 नये मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 46480 हो गयी है. छह संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 444 हो गयी है. 1121 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में अब तक 30886 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केस 15150 हैं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें