19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Updates: पेटरवार के आजसू नेता की Covid19 से मौत, चतरा के एसपी ऋषभ झा कोरोना से संक्रमित

Coronavirus In Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना की रफ्तार को ब्रेक लग ही नहीं रहा है. इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने से गुरुवार को 8 लोगों की मौत हो गयी. अब तो मंत्री, विधायक से लेकर अधिकारी और आमजन तक इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. राज्य में अब तक 26,938 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 286 लोगों की जान जा चुकी है. गुरुवार को 517 नये पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, 8 लोगों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम जिला में हुई. इसके अलावा रांची और बोकारो में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. अच्छी खबर यह है कि 17,320 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इस समय राज्य में कोरोना के 9,332 एक्टिव केस हैं. कोरोना से जुड़ी तमाम खबरों के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में 517 नये मामले मिले, 8 लोगों की हुई मौत

गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 517 नये मामले मिले हैं. वहीं, 754 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. जबकि लोगों की मौत कोरोना से हुई है. काेरोना संक्रमण के मिले 517 नये मामलों में से बोकारो जिला में 22, चतरा में 3, देवघर में 11, धनबाद में 84, दुमका में 7, पूर्वी सिंहभूम में 61, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 2, गुमला में 12, हजारीबाग में 11, जामताड़ा में 5, खूंटी में 19, कोडरमा में 9, लातेहार में 12, लोहरदगा में 7, पलामू में 44, रामगढ़ में 30, रांची में 114, साहिबगंज में 2, सरायकेला में 11, सिमडेगा में 12 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 26 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 8 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम से 6, बोकारो से 1 और रांची से 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.

चतरा के एसपी ऋषभ झा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

चतरा के एसपी ऋषभ झा और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. गुरुवार देर शाम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद एसपी व उनकी पत्नी होम कोरेंटिन हो गये हैं. एसपी ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार व फोटोग्राफरों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. बताया गया है कि उनमें कोरोना के मामूली लक्षण हैं. जल्द ही ठीक हो जायेंगे.

पेटरवार के आजसू नेेता की कोरोना से मौत

बोकारो स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती पेटरवार के वरीय आजसू नेता (61) की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह झारखंड आंदोलनकारी भी थे. कोरोना से इनकी मौत पर पेटरवार में उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गयी. पेटरवार में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. 14 अगस्त को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें बोकारो कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था.

डाल्टेनगंज के विधायक अलोक चौरसिया कोरोना पॉजिटिव

डाल्टेनगंज के विधायक आलोक चौरसिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने खुद को कोरेंटिन कर लिया है. अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कहा है कि वे अपनी कोरोना जांच करवायें.

चतरा के एसपी ऋषभ झा को हुआ कोरोना

चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. देर शाम आयी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से एसपी होम कोरेंटिन में चले गये हैं. उनके संपर्क में आये लोगों से उन्होंने कोरोना की जांच कराने की अपील की है. एक दिन पूर्व ही एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिला मुख्यालय के कई पत्रकार और पुलिस पदाधिकारी उनके संपर्क में आये थे.

शाम 5 बजे जारी हुआ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का मेडिकल बुलेटिन

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का गुरुवार शाम 5 बजे स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है. ऑक्सीजन सैचुरेशन 98-99 है. बीच-बीच में हल्का बुखार आ रहा है, लेकिन उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत नही है. कोई अन्य परेशानी भी नहीं है. बुलेटिन के मुताबिक, श्री गुप्ता के अब तक के सभी रिपोर्ट नॉर्मल हैं. आज सिटी स्कैन भी हुआ है, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल हैं.

गुमला का पालकोट प्रखंड कार्यालय सील

गुमला जिला के पालकोट प्रखंड में एक साथ 6 लोगों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद गुरुवार को प्रखंड कार्यालय को सील कर दिया गया. संक्रमित लोगों में पालकोट अंचल के कर्मचारी, एक वेंडर और पालकोट थाना का कुक शामिल है. दो लोग हरिजन मुहल्ला से और एक पालकोट बाजार टांड़ के पास के रहने वाले हैं. गुरुवार को पालकोट प्रखंड कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया.

बसिया में दो साल की बच्ची समेत 5 लोग कोरोना से संक्रमित, गांव में मचा हड़कंप

गुमला जिला के बसिया प्रखंड अंतर्गत लौंगा सोलंगबिरा और सायटोली में बुधवार को 5 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. संक्रमित हुए दो लोग लौंगा, दो सोलंगबिरा एवं एक सायटोली का निवासी है. संक्रमित लोगों में एक दो साल की बच्ची भी है.

कामडारा में कोरोना जांच के लिए लिये 44 लोगों के सैंपल

अंचल कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कामडारा प्रखंड में लोग सजग हो गये हैं. गुरुवार को सीएचसी में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 44 लोगों के सैंपल लिये गये. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही ने बताया कि अंचल कार्यालय से 12, बैंक से 13, एक गर्भवती महिला और 18 प्रवासी मजदूरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया.

मझिआंव के साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़, सोसल डिस्टैंसिंग की उड़ी धज्जियां

गढ़वा जिला में मझिआंव के साप्ताहिक बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान ग्रामीण सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ गयीं. प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना से सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जाने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लोग मास्क भी नहीं पहन रहे हैं.

बाजार बंद, व्यवसायी बोले : भुखमरी की नौबत आ जायेगी

गढ़वा जिला के डंडई में साप्ताहिक बुध बाजार बंद रहने से व्यवसायी परेशान हैं. व्यवसायियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बाजार को खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. व्यापारियों ने कहा कि इसी तरह बाजार बंद रहे, तो भुखमरी की नौबत आ जायेगी.

अब हमारा ध्यान टेस्टिंग, ट्रेसिंग पर : हेमंत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हर रोज हम कोरोना से संघर्ष में आगे बढ़ते दिख रहे हैं. मंगलवार को सिर्फ रांची जिले में 10 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट करके कीर्तिमान बनाया. अब हर दिन हमारा ध्यान टेस्टिंग, कांटैक्ट ट्रेसिंग व कोरेंटिन की सुविधा व अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर है. उन्होंने कहा कि लोगों की भी जिम्मेवारी है कि घर से बिना मास्क के न निकलें. कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करायें.

12282 सैंपल की हुई जांच, 8257 बैकलॉग

बुधवार को कुल 13,880 सैंपल लिये गये. इसमें 12,282 सैंपल की जांच हुई. अब तक 5,24,380 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 5,16,123 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 8,257 सैंपल हैं.

एक दिन में ठीक हुए 857 कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को कोरोना से संक्रमित 857 लोग स्वस्थ हो गये. धनबाद से 280, रांची से 104, पूर्वी सिंहभूम से 101, देवघर से 61, हजारीबाग से 42, खूंटी से 40, साहिबगंज से 40, पलामू से 35, प. सिंहभूम से 28, गुमला से 24, रामगढ़ से 22, गढ़वा से 14, बोकारो से 13,कोडरमा से नौ, गोड्डा से नौ, सरायकेला से आठ, सिमडेगा से आठ,चतरा से दो, दुमका से एक मरीज स्वस्थ होकर घर गये.

डीटीओ कार्यालय में भी पहुंचा कोरोना, दो दिन के लिए कार्यालय बंद

डीटीओ कार्यालय में एक व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गया है. इसके बाद डीटीओ कार्यालय को दो दिन के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है. इन दो दिनों तक कार्यालय को सैनिटाइज किया जायेगा. रांची में डोरंडा, रातू रोड, कांके रोड, हरमू, बरियातू, मोरहाबादी और धुर्वा से भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रांची का लोकायुक्त कार्यालय बंद

रांची के लोकायुक्त कार्यालय में एक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. इस कारण दो दिनों तक कार्यालय को बंद कर दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री के दो सुरक्षाकर्मी कोरोना से संक्रमित

रांची में स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर तैनात उनके दो सुरक्षाकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद कोरोना से संक्रमित हो गये थे. इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गये हैं. बन्ना गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छोड़कर मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री होम कोरेंटिन में चले गये हैं.

पूर्वी सिंहभूम से मिले सबसे ज्यादा 208 कोरोना संक्रमित

बुधवार को पूर्वी सिंहभूम से सबसे ज्यादा 208 कोरोना से संक्रमित लोग मिले. रांची से 150, देवघर से 129, पलामू से 82, हजारीबाग से 67, लातेहार से 41, रामगढ़ से 38, सरायकेला से 27, पश्चिम सिंहभूम से 23, खूंटी से 19,साहिबगंज से 18, कोडरमा से 16, बोकारो से 14, गोड्डा से 13, पाकुड़ से 12, दुमका व सिमडेगा से 10-10,धनबाद से आठ, जामताड़ा से छह, गढ़वा से चार, गिरिडीह व चतरा से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

भाजपा सांसद ने लोगों से की कोरोना जांच कराने की अपील

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित गिरिडीह के पूर्व भाजपा सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा है कि वे कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. पिछले 10 दिन के दौरान जो लोग भी उनके संपर्क में आये हैं, वे अपना कोरोना जांच करवा लें. पूर्व सांसद ने कहा है कि उनकी सेहत फिलहाल ठीक है.

गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. नयी दिल्ली प्रवास के दौरान उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. उन्होंने फेसबुक पर यह जानकारी साझा की है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद ने कहा है कि पिछले 5 महीनों से कोरोनाकाल (COVID-19) के दौरान क्षेत्र में आम लोगों के बीच सेवा में रहने के बाद पिछले सप्ताह से दिल्ली प्रवास के दौरान मैं 19 अगस्त 2020 को उन्हें मालूम हुआ कि वे कोरोना से संक्रमित हैं. एहतियातन मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव में भर्ती हो गये हैं.

झारखंड में बढ़ रही मृत्यु दर

झारखंड में कोरोना से होने वाली मौत की दर लंबे अरसे से एक प्रतिशत से नीचे थी. अब यह 1.05 प्रतिशत हो गयी है. पूरे देश में मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत और रिकवरी रेट 73.01 फीसदी है. झारखंड में रिकवरी रेट 62.98 प्रतिशत ही है. मरीजों का अपने राज्य में ग्रोथ रेट 3.75 प्रतिशत है, जो देश में 2.51 प्रतिशत है. मरीजों के दोगुना होने की दर भी झारखंड में काफी तेज है. यहां 18.83 दिन है, जबकि देश में यह दर 28.13 दिन.

Coronavirus In Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड में कोरोना की रफ्तार को ब्रेक लग ही नहीं रहा है. इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने से बुधवार को 9 लोगों की मौत हो गयी. इसमें रांची के डॉ एसके पॉल शामिल हैं. मंत्री, विधायक से लेकर अधिकारी और आमजन तक इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. राज्य में अब तक 26,300 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 278 लोगों की जान जा चुकी है. बुधवार को 967 नये पॉजिटिव केस मिले, तो 9 लोगों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर में हुई. रांची, रामगढ़ और बोकारो में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. अच्छी खबर यह है कि 16,566 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इस समय राज्य में कोरोना के 9,456 एक्टिव केस हैं. कोरोना से जुड़ी तमाम खबरों के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें