Coronavirus : रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. कुछ दिनों पहले झारखंड में तेजी से कोरोना के मरीज स्वस्थ हो रहे थे. रिकवरी रेट के मामले में राज्य देश को टक्कर दे रहा था, लेकिन अब इसकी रफ्तार सुस्त हो गयी है. देश का रिकवरी रेट 63.02 फीसदी है, जबकि झारखंड का रिकवरी रेट 50.56 फीसदी है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार कम होती जा रही है. फिलहाल देश का रिकवरी रेट 63.02 फीसदी है, जबकि राज्य का रिकवरी रेट 50.56 फीसदी यानी 12 फीसदी कम है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 64 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं. इनमें चतरा से 11, लातेहार से 11, देवघर से सात, कोडरमा से छह, दुमका से छह, पू सिंहभूम से छह, हजारीबाग से चार, पलामू से चार, प सिंहभूम से चार, रामगढ़ से दो व सरायकेला से तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 2577 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : आज 2 और कोरोना संक्रमितों की मौत, झारखंड में मृतकों की संख्या हुई 49
झारखंड में जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पहले मुकाबले अभी तीन गुना अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. पहले के मुकाबले संक्रमित भी छह गुना मिलने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 16 जून तक राज्य में प्रतिदिन 2000 से लेकर 2100 टेस्ट होते थे. तब पॉजिटिव केस भी औसतन 30 से 50 मिल रहे थे.
टेस्ट की संख्या अब एक दिन में सात हजार तक हो गयी है, तो पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या पांच से छह गुनी बढ़ी है. 16 जून को 34 नये मरीज मिले थे और राज्य में कुल 1839 संक्रमित मिल चुके थे. अब इसके ठीक एक माह बाद जहां टेस्ट क्षमता बढ़ी है, वहीं 16 जुलाई को 229 मरीज मिले और कुल संक्रमितों की संख्या भी 4805 हो गयी है. यानी छह गुना अधिक मरीज मिले.
Posted By : Guru Swarup Mishra