19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना का कहर और सड़क हादसे की आशंका के बीच वाहनों में ऐसे सफर कर रहे मजदूर, कोरोना गाइडलाइन की उड़ रहीं धज्जियां, बेपरवाह प्रशासन

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग सहित कई गाइडलाइंस जारी की गयी हैं, लेकिन वाहनों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. रांची जिले के अनगड़ा, गोंदलीपोखर की ओर से आने वाले मजदूर बिना किसी परवाह के जीप एवं बसों में लटककर जाते हैं. मानों उन्हें ना तो कोरोना का डर है और ना ही दुर्घटना का. यह नजारा नामकुम-सिल्ली मार्ग पर हर रोज का है. नामकुम सिल्ली मार्ग के नामकुम ईएसआई अस्पताल के समीप वाहनों पर सवार होकर लोग इस कदर अपने घर लौट रहे हैं.

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग सहित कई गाइडलाइंस जारी की गयी हैं, लेकिन वाहनों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. रांची जिले के अनगड़ा, गोंदलीपोखर की ओर से आने वाले मजदूर बिना किसी परवाह के जीप एवं बसों में लटककर जाते हैं. मानों उन्हें ना तो कोरोना का डर है और ना ही दुर्घटना का. यह नजारा नामकुम-सिल्ली मार्ग पर हर रोज का है. नामकुम सिल्ली मार्ग के नामकुम ईएसआई अस्पताल के समीप वाहनों पर सवार होकर लोग इस कदर अपने घर लौट रहे हैं.

रांची में रोजाना बड़ी संख्या में अनगड़ा, गोंदलीपोखर, जोन्हा की ओर जाने वाली छोटी सवारी गाड़ी जीप या बस में मजदूर लटककर जाते हैं. बस में सवार ज्यादातर लोग मास्क भी नहीं पहने थे. सोशल डिस्टैंसिंग की बात छोड़ ही दीजिए. ये सब कामगार मजदूर शौक से नहीं करते, बल्कि मजबूरी एवं लाचारी में करते हैं.

Also Read: पति-पत्नी के बीच जब आया ‘वो’, तो हुआ विवाद, पति को खानी पड़ी जेल की हवा, अब फरार पत्नी के लिए लगा रहा गुहार, पढ़िए मालकिन व मजदूर की प्रेम कहानी

गाड़ी में सवार मजदूर ने बताया कि पूर्व में हुए लॉकडाउन की वजह से परिवार पालना मुश्किल हो गया था. काम नहीं करेंगे तो अपना एवं परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे. पैसे के अभाव एवं कम साधन होने की वजह से यही सहारा है. कोरोना के ख़तरे के साथ दुर्घटना की भी आशंका है, लेकिन मजबूरी में क्या करें. यह नजारा नामकुम-सिल्ली मार्ग पर हर रोज का है. नामकुम सिल्ली मार्ग के नामकुम ईएसआई अस्पताल के समीप वाहनों पर सवार होकर लोग इस कदर अपने घर लौट रहे हैं.

Also Read: कोडरमा में पुलिस टीम पर किसने किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे जयनगर थानेदार, पांच पुलिसकर्मी घायल, 25 के खिलाफ FIR, सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें