रांची : झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus Jharkhand Updates) का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच राज्य में कोरोना के 7 नये मामले सामने आये हैं. सभी 7 केस राजधानी रांची से ही हैं. 7 जो नये मामले सामने आये हैं, उसमें 6 हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से और एक मामला रांची के बेड़ो ब्लॉक से है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है.
Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : झारखंड में अबतक 56 मामले, ‘हॉट स्पॉट’ बना हिंदपीढ़ी, लगेंगे CCTV कैमरे
मालूम हो झारखंड में कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक यहां से 8 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बताते चलें की राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां से अब तक कोरोना के 34 केस सामने आ चुके हैं. वहीं रांची के बेड़ो से कोरोना का यह दूसरा मामला है.
Also Read: केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ता ( DA) पर जुलाई 2021 तक लगी रोक, कोरोना का कहर वेतन पर
Also Read: Ramadan 2020 Date, New Moon: आज दिखेगा चांद, शुरू होगा रमजान का पवित्र महीना, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी
आज झारखंड में कुल 283 कोरेाना टेस्ट हुए जिसमें 276 निगेटिव और 7 पॉजिटिव केस आये. झारखंड में एक्टिव केस 49 और 8 लोग ठीक होकर घर भेजे गये हैं. झारखंड में कोरोना के जो केस आये हैं उसमें राजधानी रांची से 36, बोकारो में 10, हजारीबाग में 3, धनबाद में दो, गिरिडिह में 1, सिमडेगा में दो, कोडरमा में एक, देवघर में एक और गढ़वा में एक कोरोना के केस हैं.
गौरतलब है कि कल बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 4 नये केस आये थे. जिसमें राजधानी रांची के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से तीन और गढ़वा जिला से एक मामले सामने आये थे. हिंदपीढ़ी से ही राज्य में कोरोना का पहला केस सामने आया था. जमात में शामिल मलेशियाई महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
Also Read: ‘तबलीगी जमात के गुनाह को पूरे समुदाय के गुनाह के तौर पर नहीं देखा जा सकता’
इस बीच झारखंड को कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी राहत तब मिली जब खबर आयी कि राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक ही परिवार के चार लोग ठीक होकर घर लौट गये. रिम्स में भर्ती हिंदपीढ़ी के चारों (एक ही परिवार के) को बुधवार देर रात छुट्टी दे दी गयी. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. इस परिवार के दो लोगों (माता-पिता) की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. पिता की मौत 12 अप्रैल को, जबकि मां की मौत 21 अप्रैल हो हुई. हालांकि मां की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
Also Read: देश के तीन राज्य हुए कोरोना फ्री, इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में नहीं पहुंचा एक भी केस